Site icon Bloggistan

Pineapple Chutney Recipe: गर्मी में शरीर को ठंडक पहुंचाती है अनानास से बनी ये लजीज़ चटनी, जानें बनाने की विधि

Pineapple Chutney Recipe

Pineapple Chutney Recipe

Pineapple Chutney Recipe : गर्मी के मौसम में लोग खुद को हेल्थी और फिट रखने के लिए तरह तरह के फलों और सब्जियों का सेवन करते हैं जिससे उनके शरीर को ठंडक मिले. इन्हीं फलों में से एक फल पाइनएप्पल यानी अनानास है जो पौष्टिक गुणों का खान है. गर्मी के दिनों में अनानास खाने से ना सिर्फ शरीर को ठंडक मिलती है, बल्कि ये शरीर को ऊर्जा भी प्रदान करता है. इतना ही नहीं, अगर आप चाहे तो अनानास से बनने वाली चटनी का भी सेवन कर सकते हैं.

Pineapple Chutney Recipe

यह स्वाद में जितना लजीज़ होता है उससे कई गुना अधिक यह बॉडी को कूल रखने में मदद करता है. बता दें कि समर सीजन में अनानास का प्रयोग काफी किया जाता है. फ्रूट चाट सहित कई अन्य रेसिपीज में भी इसका उपयोग होता है. ऐसे में अगर आपने भी अनानास की चटनी नहीं खायी है तो चिंता की कोई बात नहीं है. हमारे द्वारा बताई गई आसान रेसिपी को ट्राई कर आप इसे घर पर आसानी से बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Nose Pin Designs : नोज़ पिन की ये लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन खूबसूरती में लगा देगी चार चांद, हर कोई करेगा तारीफ, देखें

Pineapple Chutney Recipe: आवश्यक सामग्री

पका अनानास – 2 कप
नारियल कद्दूकस – 1 कप
दही – 1 कप
राई – ½ टी स्पून
अदरक टुकड़ा – 2 इंच
हरी मिर्च – 2स
रसों बीज – ½ टी स्पून
सूखी लाल मिर्च – 2
कढ़ी पत्ता – 15-20
तेल – 1 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार

बनाने की विधि

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version