Site icon Bloggistan

Navratri Special: नवरात्र का व्रत रखने वाले जरूर ट्राई करें लौकी की ये स्पेशल खीर,जानें बनाने का आसान तरीका

Navratri Special

Lauki ki kheer

Navratri Special lauki kheer: चैत्र नवरात्रि (Navratri) के पावन दिन प्रारंभ हो चुके हैं. इस दौरान माता के भक्त 9 दिनों तक व्रत रखते हैं तो कुछ श्रधालू पहले दिन व अष्टमी के दिन व्रत रखते हैं. व्रत के समय कई व्रती सोचते हैं कि व्रत में क्या खाएं? आपकी जानकारी के लिए बता दें आप नवरात्रि में फलहार के लिए लौकी की खीर बना सकते हैं. इस खीर को खाने में जितना आनंद महसूस होता है उतना ही कम सामग्री इसे बनाने में लगता है., और खास बात यह है कि इसे खाने के बाद अन्य फलहार की तरह मन भी नहीं घूमेगा. और यह आपको खाने में भी अच्छा लगेगा. ऐसे में बिना देर किए आइए जानते हैं इस नवरात्रि स्पेशल खीर को बनाने की आसन विधि.

Lauki ki kheer

Navratri Special: सामग्री

2 लीटर ठंडा दूध
¼ कप चीनी
2 छोटी चम्मच खोया
500 ग्राम लौकी
1 छोटी चम्मच घी
इलायची पाउडर
1 छोटी चम्मच चिरौंजी (पेस्ट)
1 छोटी चम्मच बादाम (पेस्ट)
1 छोटी चम्मच पिस्ता (पेस्ट)
काजू – 10 ( बारीक कटा)
किशमिश – 25- 30
बादाम – 4 ( लम्बाई में बारीक कटा)

बनाने की विधि

ये भी पढ़ें : मोटी चर्बी से हो गए हैं परेशान, तो इस पानी का करें सेवन, कंट्रोल होगा मोटापा और मिलेगा इम्यूनिटी का डबल डोज

Exit mobile version