Site icon Bloggistan

त्वचा के लिए बेहद ही खतरनाक है अंगूलियों पर लगा नेलपॉलिश, पढ़ें बचाव

Side Effects of Nail Polish

Side Effects of Nail Polish

Side Effects of Nail Polish: नाखून में लगने वाले नेल पॉलिश खाना खाते समय हमारे पेट में चले जाते हैं जो पेट के साथ-साथ आंखों और त्वचा को प्रभावित करते हैं. दरअसल नेल पॉलिश को नाखून पर लंबे समय तक ठहरने के लिए कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है जो पानी के संपर्क में आते ही धीरे-धीरे छूटने लगते हैं. खाना खाते समय धीरे-धीरे छूटने वाले नेल पॉलिश खाने में मिल जाते हैं और पेट में चले जाते हैं. नेल पॉलिश में मिले जाने वाले केमिकल्स त्वचा पर बुरा असर डालते हैं.

नेल पॉलिश कैसे नुकसान पहुंचता है

महिलाएं अपने हाथों की उंगलियों को सुंदर दिखने के लिए नेल पॉलिश का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ये नेल पॉलिश स्वास्थ्य के लिए बेहद ही हानिकारक होता है. नेल पॉलिश को कलरफुल बनाने के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स नाम के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है जो त्वचा के संपर्क में आते ही खुजली और जलन जैसी समस्या उत्पन्न करने लगता है. लंबे समय तक त्वचा पर नेल पॉलिश लगे रहने से एलर्जी की समस्या होने लगती है.

ये भी पढ़ें: Mushroom Recipe: सर्दियों में मशरूम से बनाएं ये नया डिश, खाने के बाद भी मुंह से आएगा पानी, पढ़ें रेसिपी

नेल पॉलिश लगाने से होने वाले नुकसान

• नेल पॉलिश में मिलाया जाने वाला केमिकल्स त्वचा के लिए बेहद हानिकारक होता है.
• नेल पेंट को तैयार करते समय टोल्यून नामक तत्व का इस्तेमाल किया जाता है जो स्तनपान करने वाली महिलाओं को प्रभावित करता है.
• खाना खाते समय टोल्यून नामक तत्व पेट में चला जाता है जिससे लीवर और किडनी पर भी बुरा असर पड़ता है.
• नेल पेंट पाचन और हारमोंस के विकास में भी बाधा डालता है.
• नेल पेंट में मिले जाने वाले केमिकल्स नर्वस सिस्टम को भी प्रभावित करते हैं.
• नेल पॉलिश लगाते समय नाखून के बगल वाली त्वचा नेल पॉलिश के संपर्क में आ जाती है जिससे त्वचा जल जाती है.

नेल पॉलिश का ऐसे करें इस्तेमाल

• नेल पॉलिश का इस्तेमाल हमेशा ना करें.
• नेल पॉलिश लगाते समय आसपास की त्वचा पर वैसलीन लगा दें.
• नेल पॉलिश लगा लेने के बाद नेल रिमूवर नाखून के बगल की त्वचा पर लगाकर नेल पॉलिश को साफ करते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version