Site icon Bloggistan

Chemical Free moisturizer at Home: चेहरे के चमक और निखार के लिए जरूर ट्राई करें ये केमिकल फ्री मॉइश्‍चराइजर, पढ़ें

Chemical Free moisturizer at Home

Chemical Free moisturizer at Home

Chemical Free moisturizer at Home: हर औरत की यह चाहती हैं कि उसका चेहरा निखरा और चमकदार हो. लेकिन पल्‍यूशन और मौसम के बदलने से चेहर की चमक और निखार पर भी प्रभाव पड़ता है.

ऐसे में त्‍वचा ऑयली हो या ड्राय उसे खास ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ती है. अगर आपको अपनी त्‍वचा को हमेशा हाइड्रेटड रखना है और आप नहीं चाहती कि वह रूखी हो तो इसके लिए आपको चेहरे पर हमेशा मॉइश्‍चराइजर लगा कर रखना चाहिए.तो आइए जानते हैं घर पर बनें ऐसे मॉइश्‍चराइजर के बारे में जिससे आपकी त्वचा में निखार आने के साथ ही चमक भी आएगी –

घर पर ऐसे बनाएं मॉस्चराइजर (Chemical Free moisturizer at Home)

घर में मॉस्चराइजर क्रीम बनाने के लिए आपको चम्मच शहद, 5-6 बूंदे ग्लिसरीन, एक ग्रीन टी बैग और 1/2 चम्मच नींबू का रस लें.

ये भी पढ़ें :Raspberry coconut smoothie: ब्रेकफास्ट का बेहद हेल्दी आप्सन है रास्पबेरी नारियल स्मूदी, पढ़ें डिलिशियस रेसिपी

ऐसे बनाएं घर पर केमिकल फ्री मॉइश्‍चराइजर (Chemical Free moisturizer at Home)

शहद मॉइश्चराइजर बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरी ले लें.

फिर आप इसमें शहर और ग्लिसरीन डालें. इसके बाद आप इसमें ग्रीन टी का पानी और नींबू का रस डालें.

फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर क्रीमी पेस्ट बना लें.

इसके बाद आप तैयार पेस्ट को एक कांच के कंटेनर में भरकर स्टोर कर लें.

अब आपका शहद मॉइश्चराइजर बनकर तैयार हो चुका है. अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस क्रीम को रोजाना रात को लगाकर सो सकते हैं.

इससे आपकी ड्राई स्किन की समस्या दूर हो जाती है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version