Site icon Bloggistan

सोने की कीमत के बराबर है इस फूड के दाम, सेवन से सेहत को मिलते हैं ये चमत्कारीक फायदे

Expensive Food for Health: दुनिया भर में अलग तरह के खान-पान के लिए अलग-अलग कीमत चुकानी होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया भर में कई ऐसे भी फूड हैं जिनकी कीमत लाखों में होती है. आईए जानते हैं कुछ ऐसे ही फूड के बारे में जिसकी कीमत जानने के बाद आप भी चौंक जाएंगे.

दरअसल अल्मास कैवियार नाम से पाया जाने वाला एक खास तरह का सी फूड सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद माना जाता है जिसकी कीमत लाखों में बताई जाती है. आइए जानते हैं अलमास केवियर के खाने से सेहत को कौन-कौन से फायदे होते हैं और उसकी कीमत क्या है?

कैवियार की कीमत है 28 लाख रुपए प्रति किलो

एक रिपोर्ट के अनुसार अल्मास कैवियार मछली के अंडाशय में पाया जाने वाला एक खास तरह का सीफूड होता है जिसके चार अलग-अलग वैरायटी होते हैं. इस खास तरह की वैरायटी के फूड की कीमत 34500 अमेरिकी डॉलर यानी 28 लाख 74 हजार रुपए प्रति किलो है.

ये भी पढ़ें: सर्दी के दिनों में ये गलतियां बढ़ा सकती हैं चर्म रोग की समस्या, झटपट छुटकारा के लिए खाएं ये चीजें

इस मछली से मिलता है अल्मास कैवियार

एक रिपोर्ट के अनुसार ईरान के पास कैप्शन सागर में पाई जाने वाली स्टर्जन मछली से अल्मास कैवियार नामक सीफूड निकाला जाता है जिसकी उम्र लगभग 100 वर्ष से अधिक होती है. स्टर्जन मछली एक दुर्लभ प्रजाति की मछली होती है जिसके अंदर से सफेद रंग का अल्मास कैवियार निकलता है. अखरोट और नमकीन के स्वाद जैसा लगने वाला अल्मास कैवियार सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है.

कैवियार खाने से सेहत को मिलते हैं ये फायदे

अल्मास कैवियार में विटामिन B12 के तत्व पाए जाते हैं जो शरीर से कमजोरी के साथ-साथ थकान की समस्या को भी दूर करता है. कैवियार में ओमेगा 3 फैटी एसिड के तत्व उच्च मात्रा में पाए जाते हैं जो मस्तिष्क के विकास के लिए भी बेहद ही फायदेमंद होते हैं.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version