Site icon Bloggistan

Milkshake Recipes: गर्मियों में बाजार से भी अच्छा एकदम शुद्ध मिल्क शेक घर पर ऐसे बनाएं तुरंत,जानें रेसिपी

Milkshake Recipes

Milkshake recipe

Milkshake Recipes:गर्मियों के मौसम में बच्चों को ठंडी-ठंडी ड्रिंक पीना बेहद पसंद होता है. खासकर मिल्कशेक बच्चों से लेकर बड़े लोगों को काफी पसंद आता है. मैंगो शेक तो लगभग हर घर में बनता है और इसे बनाना भी बेहद आसान है. आइए जानते हैं मिल्क शेक बनाने का आसान तरीका-

आवश्यक सामग्री (Milkshake Recipes)

केला -2

शहद -1 चम्मच

चीनी -1 चम्मच

इलायची पाउडर -1चम्मच

कच्चा दूध -2कप

बर्फ़ का टुकड़ा

टूटी फ्रूटी

सूखा फल (किसमिस, काजू, बादाम, पिस्ता).

बनाने की विधि

सबसे पहले आप केले को छीलकर उसका छोटा छोटा पीस काट कर मिक्सी जार में डाल दें और उसमें चीनी और शहद को डालकर मिक्सी को चला दे.

फिर उसमें दूध और इलायची पाउडर को डाल दें और मिक्सी को 2 मिनट तक चलाएं.अब हम इसे सर्व करने के लिए एक शीशे के गिलास में बनाना शेक को निकाल लेंगे.

फिर उसके ऊपर टूटी फ्रूटी और कटे हुए सूखे फल को डाल देंगे.और हमारी बनाना शेक बनकर तैयार है, आप देख सकते हैं कि यह देखने में कितनी अच्छी लग रही है. यह देखने में जितनी अच्छी लग रही है पिने में उसे कहीं और ज्यादा अच्छी लगती है.

ये भी पढ़ें:Lauki Barfi Recipe: नवरात्रि के व्रत में कुछ मीठा और स्वादिष्ट खाने का हैं मन ,तो घर पर आसान तरीके से बनाएं लौकी की बर्फी

Exit mobile version