Site icon Bloggistan

Mattress Cleaning: अब घर बैठे पुराने गद्दे को करें एकदम नए जैसा,जानें आसान तरीका

Mattress Cleaning

Mattress Cleaning

Mattress Cleaning: हम सभी के घरों में जब गद्दे पुराने हो जाते हैं तो उनसे अजीब सी स्मेल और सीलन आने लगती है.कई बार घर में मौजूद छोटे बच्चे अक्सर खाने पीने की चीजें गद्दों पर गिरा देते हैं.जिन्हें साफ कर पाना नामुमकिन सा लगता है.लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.

हम आपको बताएंगे कैसे आप केवल 10 रुपए में घर बैठे पुराने गद्दों के दाग छुटा सकते हैं.बल्कि धूल मिट्टी और सीलन का सफाया कर सकते हैं.इस आसान से टिप्स को फॉलों करके आप अपने गद्दे को बिल्कुल नया जैसा कर सकते हैं.तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वो टिप्स.

Mattress Cleaning

बेकिंग सोडा से भागेगी बदबू

घर में छोटे बच्चे हैं तो गद्दों से बदबू आना आम बात है.कई बार छोटे बच्चे गद्दों पर यूरिन कर देते हैं जिस वजह से गद्दों से बदबू आने लगती है.ऐसे में आप घरेलू उपाय अपनाकर बदबू को भगा सकती हैं.इसके लिए आप बेकिंग सोडा लें. फिर इसकी पतली कोटिंग गद्दे पर लगाकर दो तीन घंटों के लिए छोड़ दें.बेकिंग सोडा लगाने की वजह से गद्दे से बदबू काफी हद तक कम हो जाएगी.वहीं जब बेकिंग सोडा की कोटिंग सूख जाए तो आप इसे वैक्यूम क्लीनर से साफ कर सकते हैं.

नींबू और नमक से साफ होंगे दाग

ये ट्रिक भी गद्दे को साफ करने के लिए बेहतरीन है.इसके लिए नींबू और नमक का मिश्रण तैयार कर लें.इसके बाद इस मिश्रण को दाग वाली जगह पर लगा दें और करीब एक घंटे के लिए छोड़ दें.फिर उसे एक कपड़े से साफ कर दें.यकीन मानिए ये ट्रिक काफी कारगर है.

हाइड्रोजन पेरोक्साइड से होगी गद्दों की सफाई

ये ट्रिक भी गद्दे की सफाई के लिए काफी कारगर उपाय में से एक है.इसे बनाने का आसान सा तरीका है.इसके लिए आप एक कटोरी में बेकिंग सोडा, लिक्विड डिश वॉश सोप और हाइड्रोजन पेरोक्साइड लें और इसका एक घोल बना लें.फिर इस घोल को दाग वाली जगह पर लगाएं.इस पेस्ट को कम से कम आधा घंटा लगा रहने दें.जब ये पेस्ट सूख जाए तो इसे कपड़े की मदद से साफ करें.इससे आपके दागदार गद्दे नए जैसे हो जाएंगे.

9 साल बाद बदल दें गद्दे

अगर आपके गद्दे को काफी साल हो गए हैं तो आप इन्हें बदल दीजिए.क्योंकि गद्दे की लाइफ साइकिल ही 8 से 9 साल होती है.ऐसे में अगर आप लगातार पुराने गद्दे का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ये शारीरिक परेशानियां दे सकता है.वहीं तीन महीने में एक बार जरूर अपने गद्दे की सफाई करवाएं.जिससे उसमें जमा धूल मिट्टी और कीटाणु साफ हो सकें.

वैक्यूम क्लीनर से करें डीप क्लीनिंग

डीप क्लीनिंग के लिए आप वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं.जी हां आप अपने गद्दे की सफाई के लिए अच्छी क्वालिटी का वैक्यूम क्लीनर यूज कर सकते हैं.गद्दों की वैक्यूम क्लीनर से सफाई करने से उसमें जमा धूल मिट्टी जड़ से खत्म हो जाती है.इस तरह की डीप क्लीनिंग आप हर 6 महीने में कर सकते हैं.

शीट्स और कवर  का करें इस्तेमाल

गद्दों को गंदा होने से बचाने के लिए आप शीट्स और कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं.ऐसा करने से आपके गद्दे गंदे नहीं होंगे और गंदगी सीधे गद्दों पर जमा नहीं होगी.बेडशीट्स और पिलो कवर काफी हद तक आपके गद्दे को प्रोटेक्ट करते हैं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें :Eye Care : अगर आपके बच्चे की आखों पर लगा है चश्मा,तो इन सब्जियों को खिलाने से बढ़ेगी रौशनी,जानें

Exit mobile version