Site icon Bloggistan

Makhana khichdi: व्रत में बनाएं ये टेस्टी मखाना खिचड़ी,पूरे दिन नहीं लगेगी भूख,जानें रेसिपी

Makhana khichdi

Makhana khichdi

Makhana khichdi: जिस दिन व्रत होता है उस दिन हम सोचते हैं कि आखिर ऐसा क्या खाएं, जिसे खाकर हमारा पेट भर जाए.हमें बार बार खाने की जरूरत महसूस नहीं हो.अगर आप भी व्रत में कुछ टेस्टी और हेल्दी खाना चाहते हैं तो ये रेसिपी आपके लिए है.आज हम आपको बताएंगे मखाना खिचड़ी बनाना.जिसे खाकर आपके मुंह में पानी आ जाएगा.ये ना केवल एक हेल्दी डाइट है.बल्कि इससे तेजी से वजन भी कम होता है.

मखाना(Makhana) सेहत के लिए काफी अच्छा होता है.इससे आपकी डायबिटीज और ब्लड प्रेशर का स्तर कंट्रोल में रहता है.इतना ही नहीं मखाने से आपका दिल तंदुरुस्त रहता है.इसलिए ये खिचड़ी हर लिहाज से आपके लिए बेस्ट है.वैसे आप इसे बिना व्रत के भी खा सकते हैं.तो चलिए जानते हैं, इसे बनाने की आसान रेसिपी.

Makhana khichdi

मखाना खिचड़ी के लिए सामग्री

2 बाउल मखाना

1 छोटा आलू

रोस्टेड मूंगफली के दाने

हरी मिर्च(स्वादानुसार)

कटा हरा धनिया

¼ टेबल स्पून काली मिर्च पाउडर

1 टेबल स्पून घी

1 टेबल स्पून जीरा

1 टेबल स्पून नींबू का रस

सेंधा नमक स्वादानुसार

मखाना खिचड़ी की रेसिपी

ये भी पढ़ें: सारे रायतों को फेल कर देगा ये हरा भरा रायता, सेहत से साथ बढ़ाएगा स्वाद,जानें रेसिपी

Exit mobile version