Site icon Bloggistan

Makhana Barfi : रक्षाबंधन में अपने भाइयों के लिए बनाएं मखाने की बर्फी, बढ़ जायेगा आपस में प्यार

Makhana Barfi

Makhana Barfi

Makhana Barfi : रक्षा बंधन आने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. मार्केट में अब काफी चहल पहल दिखाई पड़ने लगा है. जगह जगह पर राखियों के दुकान लग चुके हैं जिसमें एक से बढ़कर एक बढ़िया डिजाइन मौजूद है. इसके साथ ही मिठाई के भी दुकान लगने शुरू हो गए हैं. लेकिन अगर आप इस बार अपने भाई को मार्केट वाले मिठाई से राखी नहीं बांधना चाहती हैं तो आप घर पर ही मखाने की बर्फी बनाकर उन्हें खिला सकती हैं. खास बात ये है कि इसे बनाना काफी आसान है और इसका स्वाद भी बिलकुल मार्केट जैसा होने वाला है. तो चलिए बिना देर किए इसे बनाने की विधि जानते हैं.

Makhana Barfi

Makhana Barfi : आवश्यक सामग्री

मखाना – 200gm
मूंगफली – एक कप
मिल्क पाउडर – एक कप
मिल्क – 400grm
चीनी – आधा कप
इलायची पाउडर – एक चम्मच
नारियल का बुरादा – एक कप

ये भी पढ़ें : Haircut for women : चेहरे के मुताबिक चुनें हेयरस्टाइल, नहीं पड़ेगा पछताना, लुक में लग जायेगा चार चांद

बनाने की विधि

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version