Site icon Bloggistan

Makeup Tips:सावधान: नेचुरल मेकअप से खूबसूरती बढ़ाना चाहती हैं आप, तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां

Beauty Tips

Beauty Tips

Makeup Tips:नेचुरल मेकअप हो या मिनिमल मेकअप हर महिला को पसंद होता है. क्‍योंकि जिन्‍हें ज्‍यादा मेकअप पसंद नहीं होता, उन्‍हें नेचुरल मेकअप और मिनिमल मेकअप पसंद होता है. इसलिए इन दिनों नेचुरल मेकअप का चलन है.

इससे आपका चेहरा बेहद प्राकृतिक और आकर्षक नज़र आता है. लेकिन नेचुरल मेकअप के लिए काफी केयर की जरूरत होती है, क्योंकि जरा सी गलती आपकी सारी मेहनत पर पानी फेर सकती है.तो आइए जानते हैं मेकअप करते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए –

मेकअप करते समय इन बातों का ध्यान (Makeup Tips)

अगर आप चाहती हैं कि नेचुरल मेकअप के दौरान आपकी त्वचा जवां और चमकदार दिखे तो सबसे पहले आपको अपनी त्वचा का खास ख्याल रखने की जरूरत है. अगर आपकी त्वचा बेजान है तो कोई भी मेकअप प्रोडक्ट को आपके चेहरे पर तुरंत चमक नहीं ला सकता चाहे आप कितनी भी कोशिश कर लें.

मॉइस्चराइजर ना भूलें

प्राकृतिक रूप से दमकते चेहरे के लिए सुबह और शाम अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लें और मॉइस्चराइजर के रूप में बादाम या जैतून के तेल की कुछ बूंदों को गुलाब जल में मिलाकर धीरे-धीरे अपने चेहरे की मालिश करें. इससे आपके चेहरे पर कुदरती निखार आएगा. मेकअप के बाद यह ग्लो और भी अच्छा दिखेगा.

हैवी बेस ना बनाएं

नेचुरल मेकअप का पहला नियम है कि आपको हैवी बेस बनाने की जरूरत नहीं है.अगर आप हैवी बेस बनाती हैं, तो आपको नेचुरल मेकअप लुक नहीं मिलेगा.इसके लिए लाइट या मीडियम कवरेज वाले फाउंडेशन का इस्तेमाल करें या सीसी या बीबी क्रीम का इस्तेमाल करें.

हैवी आई मेकअप से बचें

कभी भी हैवी आई मेकअप न करें, नहीं तो आप अपने लुक को नैचुरल नहीं बना पाएंगी. बोल्ड शेड्स के बजाय लाइट शेड्स चुनें. इसके अलावा, एक ही समय में पलकों पर कई रंगों को लगाने से बचें. काजल से टेललाइनिंग करें और मस्कारा से काजल लगाएं.

ब्लश का इस्तेमाल बहुत सावधानी से करें

ब्लश का इस्तेमाल बहुत सावधानी से करें.बहुत अधिक ब्लश लगाने से आपका चेहरा कम प्राकृतिक दिखेगा.स्किन टोन को बैलेंस करने का ध्यान रखें. साथ ही लिपस्टिक के तौर पर मैट और न्यूड शेड्स का इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें: Makeup Tips: नहीं आता मेकअप करना,तो अपनाएं बस ये आसान टिप्स, पढ़ें

Exit mobile version