Site icon Bloggistan

Paneer Tikka Toast: सिर्फ 2 मिनट में सुबह नाश्ते में झटपट बनाएं पनीर टिक्का टोस्ट, पढ़ें आसान रेसिपी

Paneer tikka toast

Paneer tikka toast

Paneer Tikka Toast: पनीर टिक्का एक बेहद स्वादिष्ट व्यंजन है, इसे नाश्ते में स्टार्टर के तरह परोसा जाता है.सुबह-सुबह ब्रेकफास्ट में क्या बनाया जाए यह हमेशा ही सोचने का विषय बन जाता हैं. ऐसे में आपकी चिंता को दूर करते हुए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आपके लिए पनीर टिक्का टोस्ट बनाने की रेसिपी. यह स्वाद के साथ सेहत भी देने का काम करेगा और इसे दिन के स्नैक्स में भी खाया जा सकता हैं. पनीर टिक्का सैंडविच बनाने में ज्यादा वक्त और सामग्री भी नहीं लगती है. बच्चे हो या बड़े सभी इसका स्वाद लेना पसंद करेंगे.तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री (Paneer Tikka Toast)

ब्रेड स्लाइस रोस्टेड
कद्दूकस पनीर
पनीर टिक्का मसाला
लहसुन की चटनी
मायोनीज़
प्याज
शिमला मिर्च
चीज
नमक

ये भी पढ़ें:Peanut Bhel Recipe: घर पर झटपट में बनाएं चटपटे स्वाद से भरपूर पीनट भेल, खाकर मन हो जायेगा खुश

बनाने की विधि

पनीर टिक्का टोस्ट बनाने के लिए आप सबसे पहले पनीर को लेकर कद्दूकस कर लें.

फिर आप पनीर में टिक्का मसाला डालें और अच्छे से मिला लें.

इसके बाद आप इसमें थोड़ा सा नमक डाल लें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें.

फिर आप एक टोस्टेड ब्रेड पर मायोनीज और लहसुन की चटनी डालकर फैला दीजिए.

इसके बाद आप इसके ऊपर पनीर के मिक्चर की लेयर फैला दीजिए.

फिर आप इसके ऊपर चीज को कद्दूकस करके डाल लें.अब
इसके बाद आप इसके ऊपर शिमला मिर्च और प्याज के टुकड़े रखें.

फिर आप इस टोस्ट को करीब 2 मिनट तक दोनों तरफ से माइक्रोवेव में करें.

अब आपका बेहद स्वादिष्ट व्यंजन पनीर टिक्का टोस्ट फटाफट बनकर तैयार हो चुका है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version