Site icon Bloggistan

Laundry Tips: कपड़े धोते वक्त इन चीजों का करें इस्तेमाल, दूर होगी कपड़ो की बू, आयेगी खुशबू

कपड़े धोते वक्त इन चीजों का करें इस्तेमाल, दूर होगी कपड़ो की बू, आयेगी खुशबू

कपड़े धोते वक्त इन चीजों का करें इस्तेमाल, दूर होगी कपड़ो की बू, आयेगी खुशबू

Laundry Tips: अब सर्दियों के मौसम के साथ साथ बरसात की भी मौसम शुरू हो गई है. ज्यादातर इस मौसम में धूप नहीं निकलती है जिसके कारण कपड़े सही से सुख नहीं पाते हैं.आम तौर पर हर महिला घर के कपड़े धोने के लिए डिटर्जेंट का इस्तेमाल करती हैं. इन डिटर्जेट से कपड़े भले ही साफ धूल जाते हैं लेकिन धूप नहीं होने के कारण कपड़े से आने वाली बदबू दूर नहीं होती है.

बदबू के कारण हमे खुद ही अपने कपड़े से बदबू आती है और लोगो के साथ बैठने में भी शर्म आती है. यह परेशानी एक नहीं सभी महिलाओं की हैं. ऐसे में आज हम कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप कपड़ों से आने वाली बदबू से छुटकारा पा सकती हैं. तो आइए जानते है कपड़े से बदबू भागने का राज़…


बेकिंग सोडा का इस्तेमाल


बहुत बार कपड़ों में बदबू गंदगी की वजह से भी आती है. ऐसे में कपड़े धोते वक्त आप 1 चम्मच बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. बेकिंग सोडा कपड़ो से गंदगी दूर करने के साथ साथ उन्हें बदबू से भी बचाएगा.

पुदीने के पत्ते का इस्तेमाल


पुदीने का नाम सुनते ही आप सभी के मुंह में पानी आ जाता है. क्योंकि पुदीने का चटनी शायद ही किसी को अच्छी नहीं लगती होगी. क्या आपको पता है? घर के बहुत से कामों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला पुदीना कपड़ों को भी खुशबूदार बना सकता है. आपको बस कपड़े धोते वक्त पानी में 1 कप पुदीने के पत्ते डालने हैं. इससे कपड़ों की बदबू खत्म हो जाएगी. साथ ही कपड़ों के धुलने के बाद भी आप अलमारी में पुदीने के पत्ते रख सकते हैं. इससे ना ही कीड़े आते हैं और ना ही बदबू.


कॉफी बींस का इस्तेमाल


ज्यादातर कॉफी मुंह में लगाने और पीने ले लिए इस्तेमाल में लाए जाते हैं. लेकिन क्या आपको मालूम हैं कि कॉफी बींस की मदद से आप अपने कपड़ों को महका सकती है. आपको बस कॉफी बींस को मशीन में डालना है. 4 से 5 कॉफी बींस आपके पूरे कपड़ों को महका देगा. हालांकि कॉफी डालते वक्त ध्यान रखना चाहिए कि आप जरूरत से ज्यादा कॉफी ना डालें.

खुशबूदार साबुन का उपयोग


कुछ साबुन की गंध बहुत कमाल की होती है. ऐसे में कपड़ों की बदबू खत्म करने के लिए आप खुशबूदार साबुन का इस्तेमाल कर सकते हैं. कपड़ों को खुशबूदार बनाने के लिए आपको बस मशीन में साबुन का एक छोटा सा टुकड़ा डालना है. आमतौर पर लोग कम से कम 10 मिनट तक कपड़ों को मशीन में जरूर घुमाते हहै. इतने समय में पूरा साबुन पानी में घुल जाएगा. इस ट्रिक को अपनाने के बाद आप जब भी कपड़े यूज करेंगे आपको महकती हुई खुशबू जरूर आएगी.

यह भी पढ़ें: Winter Special: सर्दियों में जरूर खाएं स्वाद और सेहत से भरपूर ये स्पेशल कचौड़ी,जानिए रेसिपी

Exit mobile version