Site icon Bloggistan

Khaskhas Halwa : व्रत में फलहार के लिए बनाएं खसखस का हलवा, स्वाद के साथ हेल्थ भी रहेगा फिट, पढ़ें रेसिपी

Khaskhas Halwa

Khaskhas Halwa

Khaskhas Halwa : सावन शुरू होते ही व्रती शिव की आराधना में जुट जाते हैं. वही कुछ लोग व्रत भी करते हैं. उस दौरान लोग काफी कमजोर हो जाते हैं. ऐसे में उन्हें हेल्थी फलहार की जरूरत पड़ती है. अगर आप भी व्रत करते हैं तो आपको खुद को हेल्दी रखने के लिए फलाहार के तौर पर खसखस का हलवा खाना चाहिए. खसखस में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के लिए परफेक्ट है. वही खसखस का हलवा आसानी से तैयार भी किया जा सकता है.

आपको बता दें इसे व्रत के अलावा सामान्य दिनों में भी खाया जा सकता है. दिमाग के लिए भी खसखस का हलवा काफी अच्छा माना जाता है. आप अगर व्रत के दौरान खसखस का हलवा खाना चाहते हैं तो हमारे बताए तरीके की मदद से बेहद आसानी से इसे तैयार कर सकते हैं.

Khaskhas Halwa

Khaskhas Halwa : आवश्यक सामग्री

खसखस – 1 कटोरी
चीनी – 1 कटोरी
दूध – 1 कपघी – ½ कप
बादाम कटे – 1 टेबल स्पून
काजू कटे – 1 टेबल स्पून
इलायची पाउडर – 1 टी स्पून

ये भी पढ़ें : White Hair Problems : कम उम्र में हों गए हैं सफेद बाल तो न हो परेशान! इन घरेलू नुस्खों से मिनटों के दूर होगा परेशानी

बनाने की विधि

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version