Site icon Bloggistan

Kalakand Recipe : घर पर आसानी से बनाएं टेस्टी कलाकंद, लाजवाब स्वाद मन को कर देगा प्रसन्न

Kalakand Recipe

Kalakand Recipe

Kalakand Recipe : भारत में कलाकंद मिठाई को खूब पसंद किया जाता है. हमारे यहां किसी भी त्यौहार या फिर खुशी के अवसर पर मिठाइ खाने का चलन है. हर मिठाई का अपना अलग स्वाद और अंदाज होता है. इनमें से ही एक है कलाकंद. कलाकंद का स्वाद बाकी मिठाइयों से एकदम जुदा होता है. ये मिठाई खासतौर पर पनीर और मावा की मदद से तैयार की जाती है. इसे डेजर्ट में भी रखा जा सकता है. कलाकंद का स्वाद जितना लाजवाब होता है, इसे बनाना उतना ही आसान होता है. चलिए इसे बनाने की विधि जानते हैं…

Kalakand Recipe

Kalakand Recipe : आवश्यक सामग्री

पनीर – 250 ग्राम
मावा (खोया) – 200 ग्राम
दूध – ½ कप
क्रीम – ½ कप
चीनी – 1 कप
इलायची पाउडर – 1 टी स्पून
ड्राई फ्रूट्स – 2 टेबलस्पून
घी – 1 टेबलस्पून

ये भी पढ़ें : Egg For Hair Care : सेहत ही नहीं बालों के लिए भी चमत्कारी है अंडे, जानें इसके इस्तेमाल करने का सही तरीका

बनाने की विधि

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version