Site icon Bloggistan

Kaju Pista Roll : रक्षाबंधन में अपने भाइयों के लिए बनाएं ये टेस्टी काजू पिस्ता रोल मिठाई, बढ़ेगा आपस का प्यार

Kaju Pista Roll

Kaju Pista Roll

Kaju Pista Roll : रक्षाबंधन आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में बहनें अपने भाइयों के लिए तरह तरह की तैयारियां करेंगी. इस दिन बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती है और उनके लंबी आयु की कामना करती है. तो वहीं भाई भी अपने बहन को गिफ्ट और आशीर्वाद देता है. वहीं, इस त्यौहार में मिठाई का काफी महत्व होता है. भाई बहन के रिश्ते में मिठास बने रहने के लिए दोनों एक दूसरे को मिठाई भी खिलाते हैं. ऐसे में अगर आप भी बाजार से मिठाई न खरीद कर घर पर बनाना चाहते हैं तो काजू पिस्ता रोल मिठाई सबसे बेस्ट हो सकता है. इसे बनाना काफी आसान है और यह खाने में भी काफी स्वादिष्ट लगता है. तो चलिए इसे बनाने की विधि जानते हैं…

Kaju Pista Roll

Kaju Pista Roll : आवश्यक सामग्री

काजू पाउडर – दो कप
खोया – 2/5 कप
पिस्ता – एक कप
शक्कर = 1/3 कप
हरी इलायची = एक चम्मच
सिल्वर वर्क = दो शीट

ये भी पढ़ें : Green Sauce Pasta : अब रेड और व्हाइट नहीं… ट्राई करें ग्रीन सॉस पास्ता, खाकर आ जायेगा मजा

बनाने की विधि

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version