Site icon Bloggistan

Food recipes: चटपटा खाने का है मन,तो बनाएं खास धनिया आलू,मुंह में आ जाएगा पानी,जानें रेसिपी

Dhaniya aloo

Dhaniya aloo

Food recipes: आलू की वही टिक्की खाकर आप बोर हो गए हैं और कुछ अलग और चटपटा खाने का मन है.तो आज आपको बताएंगे यूपी की वो खास डिश जिसे खाकर यकीनन आपके मुंह में पानी आ जाएगा.धनिया आलू नाम जितना आसान है, उतनी ही आसान है इसकी रेसिपी.ये झटपट तैयार हो जाती है.कानपुर से लेकर कासगंज तक और लखनऊ से लेकर लखीमपुर तक हर चाट के ठेले पर आपको ये चटपटी धनिया आलू मिल जाएगी.

ये खाने में बहुत ही टेस्टी होती है.यकीन मानिए अगर आपने इसे एक बार खा लिया तो फिर आप इसे बार बार बनाएंगे.इसे आप नाश्ते के साथ खा सकते हैं.वहीं अगर आप इसका स्वाद बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसे पापड़ी के साथ खा सकते हैं.

Dhaniya aloo

धनिया आलू बनाने के लिए सामग्री

500 ग्राम आलू

हरी धनिया 100 ग्राम

4 से 5 हरी मिर्च (ज्यादा तीखा खाएं तो बढ़ा लें)

2 से 4 टेबल स्पून नींबू का रस

2 टेबल स्पून ताजा दही

2 टेबल स्पून पिसा धनिया जीरा

½ टेबल स्पून चाट मसाला

½ टेबल स्पून काला नमक

सादा नमक स्वादानुसार

धनिया आलू बनाने की रेसिपी

ये भी पढ़ें: OMG!साढ़े 4 लाख का बर्गर,इन फूड्स के दाम जानकर चकरा जाएगा आपका सिर,पढ़ें

Exit mobile version