Site icon Bloggistan

बच्चा नहीं पीता है दूध तो उसे खिलाएं ये डिश, उंगलियां चाटता रह जाएगा, जानें recepie

Rabdi recepie

Rabdi recepie

Rabdi recepie: अगर आप भी अपने बच्चे के दूध नहीं पीने से परेशान हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है. अगर बच्चों को आप ये डिश खिलाएंगे तो वो रोज इसे मांगेंगे.बच्चों को मीठा बहुत पसंद होता है.तो अगर आपका बच्चा दूध नहीं पीता है तो आप उसे रबड़ी खिला सकती हैं.ये खाने में तो लाजवाब होती ही है.इसे बच्चे और बड़े सभी पसंद करते हैं.रबड़ी स्वाद में जितनी अच्छी होती है, उतनी सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है.

आप रबड़ी आसानी से घर पर बना सकते हैं और दूध की जगह इसे बच्चे को खिला सकते हैं.अगर आप बच्चे के लिए रबड़ी बना रहे हैं तो आप इसे हल्की मीठी बनाइए.तो चलिए जानते हैं रबड़ी बनाने की वो रेसिपी जिसे बड़े से लेकर बच्चे भी खाकर उंगलियां चाटते रह जाएंगे.

Rabdi recepie

रबड़ी बनाने के लिए सामग्री

दूध 2 लीटर

4 टेबल स्पून चीनी

10 से 15 बादाम

पिस्ता 15

1/5 टेबल स्पून केसर

पिसी हरी इलाइची

रबड़ी बनाने की रेसिपी

ये भी पढ़ें : Health tips: दिमाग को बनाना है तेज, तो धूप लेना है जरूरी,नहीं तो हो सकती हैं गंभीर बीमारियां,जानें

Exit mobile version