Site icon Bloggistan

Bakery Brownie Recipe: बिना किसी झंझट के घर पर झटपट ऐसे तैयार करें एगलेस ब्राउनी, पढ़ें रेसिपी

Bakery Brownie Recipe

Bakery Brownie Recipe

Bakery Brownie Recipe: ब्राउनी बच्चों को ही नहीं बल्कि बड़ों को भी बेहद पसंद होती है. लेकिन बाहर से मंगाने पर ये काफी महंगी पड़ जाती है.अगर आप भी ब्राउनी को इतना ज्यादा पसंद करते हैं. तो घर में भी ब्राउनी तैयार की जा सकती है. तो आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि –

आवश्यक सामग्री (Bakery Brownie Recipe)

आधा कप मैदा
बेकिंग पाउडर एक चुटकी
बेकिंग सोडा एक चौथाई चम्मच कोको पाउडर एक चौथाई कप आधा कप पिसी चीनी
एक चौथाई कप तेल
वनीला एसेंस
ड्राई फ्रूट्स टुकड़ों में कटा हुआ आप अपने मनचाहे ड्राई फ्रूट्स को शामिल कर सकती हैं
बादाम
काजू
पिस्ता और अखरोट को बारीक काट लें

ये भी पढ़ें:Mango Mint Lassi: गर्मियों में ताजे पुदीने और रसीले आम का बनाएं “मैंगो-मिंट लस्सी”, पढ़ें आसान रेसिपी

बनाने की विधि

सबसे पहले मैदा और कोको पाउडर को छान लें. फिर किसी बाउल में दोनों को मिला लें.

अब इस मिश्रण में एक चौथाई बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा को डालकर मिला लें.

अच्छी तरह चम्मच से चलाकर मिक्स कर लें. फिर इसमे आधा कप पिसी हुई चीनी को मिला लें.

अब सारी चीजों को चम्मच से चलाने के बाद इसमे तेल डालें. साथ में वनीला एसेंस डालकर अच्छी तरह से फेंट लें. थोड़ा सा दूध डालकर ब्राउनी का गाढ़ा बैटर तैयार करें.

सारी चीजों को अच्छी तरह से फेंट लेने के बाद इसमे कटे हुए सारे ड्राई फ्रूट्स डाल दें. अच्छी तरह से फेंटने के बाद बेक करने वाले बर्तन में डाल दें.

बेकिंग ट्रे को पहले बटर की मदद से ग्रीस कर लें. अगर बटर पेपर हो तो उसे भी लगा सकती हैं. बेकिंग वाले बर्तन में एक चौथाई जगह खाली रखें.

जिससे कि फूलने की जगह मिले। अगर ओवन है तो उसमे रखकर बेक करें. नहीं तो कूकर में नमक डालकर उसके ऊपर बेकिंग के बर्तन को रखें. बिना रबड़ के सीटी लगा दें और करीब चालीस मिनट तक बेक करें. बस तैयार है स्वादिष्ट ब्राउनी.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version