Site icon Bloggistan

Hairstyle mistake: गर्मियों में भूल से भी इन हेयरस्टाइल्स को ना अपनाएं कभी, नहीं तो बालों को होगा बहुत नुकसान,तुरंत पढ़ें

Hairstyle mistake:गर्मी के मौसम में बालों का खास खयाल रखने की जरूरत होती है. इस मौसम में धूप और धूल का असर सबसे ज्यादा बालों पर ही होता है. इस समय बाल सूखे और बेजान नज़र आते हैं.आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में बड़ी ही आसानी से बालों को डैमेज हो सकता है. खासकर गर्मियों के मौसम में ऐसी कई हेयरस्टाइल होती हैं, जो दिखने में साधारण होती है, जल्दी-जल्दी में शायद रोज़ ही उन्हें बना लिया जाता है, लेकिन वो सही मायनों में बालों के स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं होती. ये स्टाइलिश और आसान हेयरस्टाइल करने से बाल सिरे से लेकर जड़ों तक डैमेज हो सकते हैं.

तो आइए जानते हैं ऐसी ही हेयरस्टाइल्स की जिन्हें हम आसानी से बना लेते हैं, लेकिन बालों को नुकसान पहुंचा रही हैं. ऐसी हेयरस्टाइल बनाते समय कुछ गलतियां अगर न की जाएं तो बालों की समस्या को थोड़ा कम किया जा सकता है.

गर्मियों में भूल से ना बनाएं ये हेयरस्टाइल्स (Hairstyle mistake)

मैसी बन

तेज गर्मी के कारण या फिर खुद को स्‍टाइलिश लुक देने के लिए काफी सारी महिलाएं मैसी बन बना लेती हैं. लेकिन बालों को लूज रखने से भी उनको नुकसान पहुंचता है. कैज्‍युअल लुक के कारण मैसी बन एक बढ‍ियां च्‍वॉइस जरूर हो सकती है. लेकिन यह हेयरस्टाइल आपके बालों को अन्य लुक की तुलना में अधिक नुकसान पहुंचाता है और इससे हेयरफॉल भी हो सकता है.

पोनीटेल

पोनीटेल बनाना छोटे और लंबे दोनों तरह के बालों में सबसे ज्यादा आसान रहता है. लेकिन ये आसान हेयरस्टाइल आपके बालों को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं. यह बनने में कुछ सेकंड ही लेती है पर ये सबसे ज्यादा डैमेज करने वाली हेयरस्टाइल है. इसमें इलास्टिक से बालों को बहुत टाइट करके बांधते हैं और एक ही स्पॉट पर रोज़ इसी तरह की हेयरस्टाइल बनाएंगे तो उसी जगह के बालों को काफी नुकसान हो सकता है.

जूड़ा

अगर अपने बालों को उसी तरह की हेयरस्टाइल में बांधना है तो पतले रबरबैंड की जगह मोटे हेयर टाई इस्तेमाल करने की कोशिश करें जो बालों पर थोड़े आरामदायक रहते हैं. कभी-कभी बालों को खोलें भीं, अगर बाल बड़े हैं तो ढीली ब्रेड बनाई जा सकती है. यही हाल जूड़े का भी है. अगर रोज़ एक ही तरह का जूड़ा बनाती हैं तो उसकी जगह कुछ नया ट्राई कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें:लॉन्च होते ही Poco के इस स्मार्टफोन ने मचाया धमाल, फीचर्स में दूर दूर तक नहीं है कोई मुकाबला, पढ़ें डिटेल

Exit mobile version