Site icon Bloggistan

Hair straight Tips: इन आसान उपायों से बिना स्ट्रेनर भी कर सकते हैं अपने बालों को सीधा, जानें कैसे

Hair straight tips

Hair straight tips

Hair straight Tips: आज के समय में हर कोई सुंदर दिखना चाहता है. जिसके कारण लोग तरह तरह के पैंतरे आजमाते हैं खूबसूरत दिखने के लिए. ऐसे में आपकी खूबसूरती का एक अहम हिस्सा आपके बालों का भी हैं. लड़कियों और महिलाओं के बाल खूबसूरत रहने पर उनकी खूबसूरती और झलकने लगती हैं. लेकिन खराब मौसम, अनहेल्दी खानपान, बालों का ठीक ढंग से केयर नहीं करने पर आपके बाल टूटने लगते हैं और वह पतले होकर टेढ़ा टेढ़ा दिखने लगते हैं.

Home remedies Tips for Hair Straight

खैर, ये तो बाल टूटने के कारण होता है. लेकिन कुछ लोगों के कुदरती टेढ़े बाल होते हैं. जिसकी वजह से लोग अपने बालों को लेकर काफी परेशान रहते हैं. बालों को सीधा करने के लिए मार्केट में कई तरह के हेयर स्ट्रेटनर मौजूद हैं. जिसके इस्तेमाल से आप आसानी से घर पर कुछ ही समय में अपना बाल सीधा कर सकते हैं.

कई लोग अधिक पैसे खर्च कर पार्लर में जाकर अपने बाल सीधा करवाते हैं, जिसके कारण बालों को कई नुकसान होते हैं. साथ ही बालों की चमक खो जाती है. इसका कारण यह है कि पार्लर में बालों को रासायनिक पदार्थों के जरिये धोया जाता हैं, जिसके चलते बाल खराब हो जाते हैं. यदि आप अपने बालों को बिना नुकसान सीधा करना चाहती हैं तो, आज हम आपको बालों को बिना पार्लर जाए बालों को सीधा करने के कुछ आसान से उपाय बता रहे हैं.


दूध और शहद का शैंपू


दूध बालों को सीधा करने के लिए एक बहुत अच्छा उपाय है. बालों में दूध के साथ शहद मिलाकर लगाया जाए तो बालों को अच्छा पोषण मिलता है. इसके साथ ही इससे रूखे और कर्ली बालों को व्यवस्थित करने में आसानी हो जाती है और बाल सीधे होने लगते हैं.


नारियल तेल का उपयोग


बालों को सीधा करने में नारियल के तेल का उपयोग किया जा सकता है. ताजा नारियल को घिसकर नींबू का रस डालकर मसाज करने से भी बालों की चमक बनी रहती है.


एलोवेरा जेल का इस्तेमाल


एलोवेरा हमारे बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद है. आधा कप गरम तेल में एलोवेरा जैल को मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें. अब इस मिश्रण को अच्छी तरह से अपने बालों में लगाए. कुछ देर इसे लगा कर रखे यह कंडीशनर का काम करता है.


अंडे और दही का इस्तेमाल


दो या तीन अंडे ले इन अन्डो का सफेद वाला भाग निकालकर एक कप में डाले और इसमें दो बड़े चम्मच दही मिला दे और इस पेस्ट को बालों में लगा कर 30 मिनट तक रखें. इसके बाद बाल धो ले. इस मिश्रण से बालों को सीधा करने में मदद मिलती है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.इनकी पुष्टि bloggistan नहीं करता है. इसलिए इन पर अमल करने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें.

ये भी पढ़ें: Glowing Skin Tips: अगर आपको भी चाहिए खूबसूरत त्वचा तो,नहाते वक्त करें इन चीजों का इस्तेमाल, जानें

Exit mobile version