Site icon Bloggistan

Hair care:नहाने के बाद गलती से भी बालों में न लपेटें तौलिया,हो सकता है ये भारी नुकसान

Hair care

Hair care tips

Hair care:नहाने के बाद गलती से भी हमें बालों में तौलिया नहीं लपेटना नहीं चाहिए.तौलिया में बाल लपेटने से हो सकते है ये नुकसान, तो आइए जानते हैं बालों में तौलिया लपेटने से क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं-

दोमुंहे बालों (Hair care) की समस्या

अक्सर महिलाओं की शिकायत रहती है कि उनके बाल दोमुंहे हें इसके पीछे का कारण नहाने के बाद बालोम में तौलिया लपेटा है. यह बालों को कमजोर बना देती है, जिसके कारण आपके दोमुंहे बालों की संख्या बढ़ जाती है. ऐसे में अगर आप अपने बालों को धोने के बाद तौलिया से नहीं लपेटे तो आप इस परेशानी से बच सकती हैं.

बालों (Hair care) की जड़ें हो सकती है कमजोर

नहाने के बाद तौलिया लपेटने से आपके बाल कमजोर हो सकते हैं. दरअसल, जब आप नहाने के बाद बालों में तौलिया लपेटती हैं तो इससे बालों को मोड़ते या घुमाते हैं तो इसमें खिंचाव पैदा होती है. इससे आपके बालों को काफी नुकसान पहुंचता है. खासतौर पर इसकी वजह से आपके बालों की जड़ें कमजोर होने लगती है.

बालों (Hair care) का रूखा होना

अगर आप नहाने के बाद अपने सिर को बार-बार तौलिये से रगड़ते हैं, तो इससे आपके बाल रूखे हो सकते हैं. इसके अलावा बालों पर तौलिये बांधने से बालों का प्राकृतिक तेल खत्म होने लगता है. इससे बाल काफी रूखे हो जाते हैं. यह बालों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है.

तौलिये (Hair care) को चेहरे पर न रगड़ें

बालों पर तौलिये बांधने से न सिर्फ नुकसान होता है, बल्कि चेहरे पर तौलिये को रगड़ने से त्वचा को भी नुकसान हो सकता है. अपने चेहरे पर तौलिये को रगड़ने से आपकी त्वचा को नुकसान हो सकता है. इसलिए कोशिश करें कि नहाने के बाद तौलिये को चेहरे पर न रगड़ें. बल्कि इसे धीरे-धीरे थपथपाएं.

ये भी पढ़ें: 57 साल के हुए सलमान खान, जानें उनसे जुड़े दिलचस्प किस्से

Exit mobile version