Site icon Bloggistan

Gujrati Rotla Recipe : रात के बचे चावल से झटपट में बनाएं ये टेस्टी नाश्ता, घरवाले तारीफ करते नहीं थकेंगे

Gujarati Rotla Recipe

Gujarati Rotla Recipe

Gujarati Rotla Recipe : हम सभी के घर में रोजाना चावल बनता है. जिसे लोग काफी चाव से खाना पसंद करते हैं. लेकिन कई बार हमारे घर में अधिक चावल बन जाता है जिस वजह से हमे उसे फेंकने की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में क्यों ना इसे फेंकने के बजाय इससे एक नया आइटम तैयार किया जाए? ऐसा करने से आपका बचा हुआ चावल बरवाद नहीं होगा और खाने के लिए कुछ नया मिल भी जायेगा. जी हां आप चाहे तो रात के बचे चावल से गुजराती रोटला बना सकते हैं. ये खाने में काफी स्वादिष्ट लगता है और खास बात ये है कि इसे बनाना भी बहुत आसान है. तो चलिए बिना देर किए इसकी रेसिपी जानते हैं.

Gujarati Rotla Recipe

Gujarati Rotla Recipe : आवश्यक सामग्री

ये भी पढे़: Raksha Bandhan Wishes: इस रक्षाबंधन पर अपने भाईयों को भेजें ये प्यार भरा संदेश, पढ़कर हो जायेंगे भावुक

बनाने की विधि

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version