Site icon Bloggistan

Ginger Garlic Soup : सर्दियों में बनाएं ये जबरदस्त इम्यूनिटी बूस्टर सूप, स्वाद और सेहत का है तड़का, जानें रेसिपी

Ginger garlic soup recipe(Image source-Google)

Ginger garlic soup recipe(Image source-Google)

Ginger Garlic Soup : सर्दियों में सूप(Soup)हर किसी से लिए फायदेमंद होता है.सूप न केवल सर्दियों में हमें गर्म रखता है.बल्कि इससे हमारी इम्युनिटी भी बूस्ट होती है. एक ऐसा ही सूप है जिंजर गार्लिक सूप(Ginger Garlic Soup).ये सूप पीने में जितना टेस्टी होता है उतने ही इसके फायदे हैं. सर्दियों में अगर आपको जल्दी जल्दी जुकाम होता है.तो आज से इस सूप का सेवन आप अपनी डेली रूटीन लाइफ में शुरू कर दें.

इस सूप की तासीर गर्म होती है इसलिए ये आपको ठंड से बचाता है. आपने कई बार घर के बाहर ये सूप पिया होगा. लेकिन यकीन मानिए घर पर इस सूप को बना कर पीने का अपना अलग ही मजा है. ये सूप बनाने में बेहद आसान है. तो चलिए जानते हैं जिंजर गार्लिक सूप की बेहद आसान सी रेसिपी.

Ginger garlic soup recipe(Image source-Google)

जिंजर गार्लिक सूप (How To Make Ginger Garlic Soup) कैसे बनाएं

जिंजर गार्लिक सूप बनाने की लिए सामग्री

जिंजर गार्लिक सूप बनाने की रेसिपी ? (How To Make Ginger Garlic Soup) 

ये भी पढ़ें: Moong Dal Kheer: पार्टी में बनाएं मूंग दाल खीर, स्वाद ऐसा कि लोग पूछेंगे रेसिपी

Exit mobile version