Site icon Bloggistan

Father’s Day 2023 : फादर्स डे पर पापा के लिए घर पर बनाएं ये लजीज़ रेसिपी, बढ़ जायेगा आपस में प्यार

Father’s Day 2023

Father’s Day 2023

Father’s Day 2023 : हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Fathers Day) मनाया जाता है. ऐसे में बच्चे अपने पापा को स्पेशल फील करने के लिए तरह तरह का प्लानिंग करते हैं. साथ ही उन्हें उपहार में कुछ अच्छा देने के लिए जगह जगह से आइडिया भी लेते हैं. वहीं, कुछ बच्चे अपने पापा को बढ़िया सा होटल में ले जाकर डिनर भी कराते हैं. लेकिन अगर आप उससे भी है कुछ अलग करना चाहते हैं तो आप अपने हाथों से उन्हें कुछ हेल्‍दी और टेस्टी बनाकर खिला सकते हैं. यकीन मानिए इससे बढ़िया गिफ्ट कोई दूसरा नहीं होगा.

#image_title

वहीं, अगर आप रेसिपी को लेकर कन्फ्यूज हो रहे हैं कि ऐसा क्या बनाएं , जो हेल्दी हो , टेस्टी भी हो, फटाफट बन जाए और आपके पापा भी खुश हो जाएं, तो हम आपको यहां ऐसी रेसिपी के बारे में बताएंगे, जो 5 मिनट में बनकर तैयार हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें: Banana Custard : मीठे में बनाना है कुछ स्पेशल तो घर पर बनाएं केले का कस्टर्ड…बच्चों को खूब आयेगी पसंद

Father’s Day 2023 : आवश्यक सामग्री

2 कप चावल का आटा
1 चम्मच कॉर्न फ्लोर
स्वादानुसार नमक
1 चम्मच सोया सॉस
1 चम्मच चिल्ली सॉस
2 चम्मच टमाटर सॉस
आवश्यक्ता अनुसार बटर
1 चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
1 प्याज
1 हरी मिर्च
आवश्यक्ता अनुसार तेल
स्वादानुसार चाट मसाला

बनाने की विधि

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version