Site icon Bloggistan

Dandruff Problem:डैंड्रफ से बालों का हाल हो गया है बेहाल,तो इस उपाय से इसे करें हमेशा के लिए बाय-बाय

Dandruff Problem

Dandruff Problem

Dandruff Problem:मौसम में परिवर्तन के कारण केवल वातावरण ही नहीं बल्कि हमारे शरीर पर भी इसके प्रभाव देखने को मिलता है. सर्दियों का मौसम कई तरह की समस्याएं लेकर आता है. खासतौर पर बाल और त्वचा के लिए यह मौसम थोड़ा सा मुश्किल भरा होता है. बालों में रूसी होना, सर्दियों की आम समस्या है. इसके कारण पूरा सिर सफेद-सफेद लगता है. डैंड्रफ के कारण स्कैल्प में खुजली भी होने लगती है.

तो आइए हम जानते हैं डैंड्रफ के कारण क्या है तथा हम इससे निजात कैसे पा सकते हैं और इसका ध्यान कैसे रख सकते हैं-

डैंड्रफ के कारण (Dandruff Problem)

यीस्ट इंफेक्शन भी डैंड्रफ का एक बड़ा कारण है. अगर आपके बालों में हमेशा रूसी रहती है तो इसका मतलब है कि आपके शरीर के किसी हिस्से में यीस्ट ज्यादा बढ़ रहा है.
ऑयली स्कैल्प पर आसानी से धूल-गंदगी जम जाती है जिससे डैंड्रफ की समस्या हो सकती है.
ओवर वॉश और बालों को कम धोना भी डैंड्रफ की समस्या पैदा कर सकता है.

ये भी पढ़ें:Cinnamon Hair Mask:बालों को घना और मजबूत बनाएToगा दालचीनी का ये हेयर मास्क,बेहतर रिजल्ट के लिए ऐसे करें इस्तेमाल

डैंड्रफ से निजात पाने के उपाय

सबसे पहले पानी को गुनगुना कर लें.

अब इसमें नींबू के रस की 2-3 बूंद मिलाएं.

अब अपने बालों को शैंपू से वॉश करें.

फिर इस पानी से बालों को गीला कर लें.

नींबू के पानी से बाल धोने के बाद आपके बाल चिपचिपे हो सकते हैं.

ऐसे में आप चाहें तो 1 घंटे बाद बाल धो सकती हैं.

इसके इस्तेमाल से डैंड्रफ की समस्या कम होने लगेगी.

सर्दियों में डैंड्रफ हो ही ना हम इसका कैसे ध्यान रख सकते हैं

सर्दियों में गर्म पानी शरीर के लिए अच्छा होता है, लेकिन बात जब बालों की आती है तो आपको इससे दूरी बना लेना चाहिए. गर्म पानी से डैंड्रफ बढ़ जाती है.
किसी दूसरे की कंघी का इस्तेमाल न करें और अपनी कॉम्ब भी किसी को न दें. साथ ही साफ कंघी का ही उपयोग करना चाहिए.
सर्दियों के दौरान स्कैल्प काफी ड्राई रहता है. स्कैल्प को समय-समय पर साफ करना चाहिए.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version