Site icon Bloggistan

DIY Lipbalm: घर पर नेचुरल तरीके से कुछ ही मिनटों में बनाएं लिप बाम, पढ़ें तरीका

DIY Lipbalm

DIY Lipbalm

DIY Lipbalm: बाजार में उपलब्ध लिपस्टिक, लिप बाम, लिप प्रोडक्ट्स आदि मिलते है, ये देखने में तो बहुत अच्छे लगते है लेकिन धीरे-धीरे इससे होंठ ख़राब होते चले जाते है. आपने कई बार देखा या महसूस किया होगा, लिप प्रोडक्ट्स लगाने से होंठ काले पड़ने शुरू हो जाते हैं. ड्राई होने लगते है और फटने भी लगते है.तो आइए आज हम घर पर नेचुरल तरीके से लिप बाम बनाने के तरीके के बारे में जानते हैं, जो मिनटों में बनकर तैयार हो जाएगा-

DIY Lipbalm बनाने की आवश्यक सामग्री

  1. चुकंदर फ्रेश
  2. नारियल का तेल
  3. स्ट्रेनर
  4. स्टोर करने के लिए कांच की डिब्बी
  5. फूड प्रोसेसर
  6. वैसलीन

लिप बाम बनाने का तरीका-

सबसे पहले एक कटोरी में 3 चममच चुकंदर (Beetroot) का रस ले लें. रस में 1 चम्मच वैसलीन को पिघलाकर डाल दें.

अब उसी कटोरी में, विटामिन ई का एक कैप्सूल तेल डाल दें.अब तीनों ही चीजों को अच्छी तरह से मिला लें. जैसे ही ये मिक्स हो जायेगा, किसी कंटेनर में या छोटे डब्बे में, कटोरी का सारा मिश्रण डाल दें.

अब लगभग 1-2 घंटे इसे फ्रिज में ठंडा होने रख दें आपका लिप बाम बनकर तैयार हो जायेगा.इस लिप बाम को आप 10 दिन तक रख सकते है.

इतना ही नहीं, इससे लिप्स पिंक भी लगेंगे और सूखेंगे भी नहीं. इस लिप बाम का उपयोग स्किन की समस्याओं को दूर करने के लिए भी किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Papaya Benefits : पपीता खाने के क्या हैं 8 जबरदस्त फायदे ? जानकर चौंक जाएंगे आप

Exit mobile version