Site icon Bloggistan

Coffee face pack: कॉफी फेस पैक से आएगा गुलाबी निखार,मिलेगा बेदाग चेहरा,जानें कैसे

Skin Care Tips

Coffee face pack

Coffee face pack: शादी से पहले आप चाहती हैं कि आपका चेहरा किसी एक्ट्रेस की तरह चमके.आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है.आज हम आपको एक ऐसा फेस पैक बताएंगे.जिसे लगाने के बाद आपका चेहरा इतना ग्लो करेगा कि, आपके चेहरे से किसी की नजर नहीं हटेगी.हम बात कर रहे हैं कॉफी से बने फेस पैक की.जो आपकी स्किन से डेड सेल्स को हटाता है.चेहरे को अंदर से क्लीन करता है.

कॉफी आपके चेहरे के लिए एक बहुत ही बढ़िया स्क्रब है.अगर आप अपने चेहरे पर कॉफी का फेस पैक लगाते हैं तो ये आपके चेहरे के कोलेजन को बूस्ट करता है.आप ये कह सकते हैं कि, कॉफी से बना फेस पैक आपके चेहरे की हर समस्या का समाधान है.तो चलिए बताते हैं कि कैसै आप इन फेस पैक को अपने चेहरे पर लगा सकते हैं.

Coffee face pack

कॉफी और दही देगा बेदाग चेहरा

अगर आप शादी से पहले बेदाग चेहरा चाहती हैं तो ये पैक आपके लिए रामबाण उपाय है.दही और कॉफी(Coffee) से बना फेस पैक स्किन क्लीनजिंग के लिए बेहतरीन नुस्खा है.ये स्किन को अंदर से साफ करने में मदद करता है और आपको बेदाग चेहरा देता है.स्किन व्हाइटनिंग के लिए भी ये फेस पैक काफी अच्छा है.इसके लिए आप थोड़ा से फ्रेश दही लें और इसमें थोड़ी कॉफी पाउडर मिला लें.फिर इसे आप अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक लगा रहने दें.यकीन मानिए बेदाग चेहरे के लिए ये फेसपैक काफी अच्छा है.

कॉफी और शहद ड्राइनेस करेगा दूर

ये फेस पैक आपकी स्किन की ड्राइनेस को दूर करने का काम करता है.इस पैक से अपकी स्किन में सेल्युलाइट की कमी दूर होती है.दरअसल कॉफी में कैफीन की मात्रा अधिक होती है.जिस वजह से चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन में काफी सुधार होता है और सेल्युलाइट की कमी दूर होती है.शहद आपकी स्किन को मॉइस्चराइज करने का काम करेगा और ड्राई स्किन से निजात दिलाएगा.इस पैक को बनाने के लिए आप एक बाउल में थोड़ी कॉफी,शहद और गुलाब जल मिला लें.इसे अच्छे से मिलाकर अपने चेहरे पर लगा लें,सूखने के बाद इसे धो दें.

कॉफी और मुल्तानी मिट्टी

अगर आपको ऑयली स्किन की समस्या है तो ये फेस पैक आपके लिए बहुत ही बढ़िया विकल्प है.इस पैक को लगाने से आपको पिंपल्स और ऑयली स्किन की समस्या से निजात मिलती है.इसे बनाने के लिए आप कॉफी में मुल्तानी मिट्टी मिलाएं.इसमें आप एलोवेरा जेल भी मिला सकती हैं.इन तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें.जब एक गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाए तो इसे आप अपने चेहरे पर लगा लें.जब ये पैक सूख जाए तो इसे आप ठंडे पानी से धो दें.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.इसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.

ये भी पढ़ें :Eye Care : अगर आपके बच्चे की आखों पर लगा है चश्मा,तो इन सब्जियों को खिलाने से बढ़ेगी रौशनी,जानें

Exit mobile version