Site icon Bloggistan

Washing Machine से करनी है ऊनी कपड़ों की सफाई, बस वाशिंग पाउडर में मिला लें ये जिच, मिलेगी पहली जैसी चमक

Laundry Hacks: विंटर सीजन शुरू हो गया है. अब लोग ऊनी कपड़े पहनना शुरू कर चुके हैं और कपड़े गंदी हो जाने के बाद उसकी सफाई के लिए लोग तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं. जिसकी वजह से उस पर रोएं जम जाते हैं. लेकिन अगर आप वाशिंग मशीन से उन्हीं कपड़ों की सफाई करते हैं तो आप अपने वाशिंग पाउडर में यह खास चीज मिलाकर सफाई करें.

तो उन्हें कपड़े की सफाई और बेहतरीन तरीके से होगी और पुरानी नहीं बल्कि नई चमक दोबारा से उसे मिल जाएगी.आइए जानते है कैसे?

ये भी पढ़ें: रेल में बिना टिकट यात्रा करते पकड़े जानें पर बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जानें क्या है नियम

सफाई के दौरान मिलाएं ये चीज

दरअसल, वेट वाइप्‍स के बारे में हर कोई जानता है शायद आप भी इस नाम से अनजान नहीं होंगे. क्योंकि मार्केट में तमाम तरह के वेट वाइफस मौजूद हैं और जिनमें से मेकअप वाइप्स और बेबी वाइप्स काफी सिमिलर माने जाते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आप में मेकअप उतारने के अलावा इसका इस्तेमाल कपड़े की सफाई के लिए वाशिंग मशीन में भी कर सकते हैं.

ऐसे करें इस्तेमाल

आप कपड़े को वॉशिंग मशीन में धुलाई करने से पहले 2 वेट वाइफस लेकर वाशिंग मशीन के तब में डालकर वाशिंग पाउडर में मिलते हुए कपड़े की सफाई के लिए डाल दें. लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि आप अब वाशिंग मशीन को नॉर्मल मोड में ही चलाएं. क्योंकि इसके बाद कपड़े में चिपके हुए लिंट दूर हो जाएंगे और आपके कपड़े में नई चमक देखने को मिल जाएगी.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version