Site icon Bloggistan

Besan for face:शादी से पहले लगाएं बेसन से बने फेस पैक,आपसे नहीं हटेगी किसी की नजर,जानें लगाने का तरीका

बेसन फेस पैक

बेसन फेस पैक

Besan for face: बेसन आप चेहरे पर गजब का निखार लाएगा. अगर आपकी शादी होने वाली है तो बेसन का फेस पैक आपके चेहरे पर गुलाबी निखार लाएगा.ये आपकी स्किन पर नैचुरली निखार लाएगा.आजकल की लाइफस्टाइल की वजह से स्किन पर कई बार कई तरह की समस्या आ जाती है.चेहरे की रंगत खो सी जाती है.लेकिन बेसन आपके चेहरे की खोई रंगत को वापस लाएगा.

बेसन में एंटी-इन्फ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं.ये आपको बेदाग त्वचा और पिंप्लस से छुटकारा दिलाता है.तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप बेसन का फेस पैक लगा सकते हैं.

बेसन फेस पैक

बेसन और हल्दी लाएगी निखार

ये काफी पुराना घरेलू उपाय है.इसे बनाने के लिए आपको एक बाउल में दो टेबल स्पून बेसन चाहिए होगा.फिर आप इसमें हल्दी मिला दें.आप इसमें कुछ बूंदे नींबू की मिला सकती हैं.फिर इस पैक को आप अपने चेहरे पर लगा कर 15 मिनट के लिए छोड़ दें.इस नुस्खें को आप हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं.ये पैक आपको बेदाग स्किन देगा.अगर आप पिंप्लस और दाग धब्बों से परेशान है तो ये पैक आपके लिए रामबाण है.

बेसन और शहद से टैनिंग होगी दूर

इसे बनाने के लिए आप 2 टेबल स्पून बेसन एक बाउल में लें.इसमें आप शहद मिला दें. इन दोनों चीजों को आप अच्छी तरह से मिक्स कर दें.इस पैक को आप अपने चेहरे पर लगाएं और आधा घंटे तक लगा रहने दें.इस पैक को हफ्ते में 3 बार आप लगा सकती हैं.ये पैक आपके चेहरे को अंदर से नमी देगा और स्किन को हाइड्रेट रहेगी.अगर आप टैनिंग की समस्या से परेशान है तो आपके लिए ये पैक एक कारगर उपाय है.

बेसन और मलाई स्किन करेगी हाइड्रेट

कई बार स्किन की नमी खो जाती है और वो रूखी और बेजान हो जाती है.अगर आप स्किन की खोई नमी वापस पाना चाहते हैं तो आपको इस पैक को जरूर ट्राई करना चाहिए.इससे बनाने के लिए आपको थोड़ा बेसन एक बाउल में चाहिए होगा.इसके बाद आप इसमें ताजी मलाई मिक्स करें.फिर इसे आप अपने चेहरे और गर्दन पर लगाए और अपनी उंगलियों से धीरे धीरे मसाज करें.फिर इसे थोड़ी देर चेहरे पर लगा रहने दें और फिर इसे पानी से धो दें.ये पैक आपको झुर्रियों की समस्या से भी निजात दिलाने का काम करेगा.रूखी बेजान स्किन के लिए ये पैक रामबाण है.

बेसन और दूध से मिलेगी बेदाग स्किन

इसे बनाने के लिए के बाउल में 2 टेबल स्पून लें.फिर इसमें कच्चा दूध और चुटकी भर हल्दी मिलाएं.इसे अच्छे से मिक्स करें और अपने चेहरे पर लगा लें.इस पैक को कम से कम आधा घंटा लगा रहने दें.इस पैक को हफ्ते में 2 से 3 बार लगा सकती हैं.इस पैक को लगाने से आपको बेदाग त्वचा मिलेगी.ये आपके चेहरे पर नैचुरल निखार लाने में मदद करेगा.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.इन पर अमल करने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें

ये भी पढ़ें : Bajra idli: बढ़ते वजन से हैं परेशान, तो खाएं इडली, तेजी से घटेगा वजन, पढ़ें रेसिपी

Exit mobile version