Site icon Bloggistan

Basant Panchami:बसंत पंचमी की पूजा के पहले ऐसे सजाएं घर,दिखेगी पर्व की रौनक

Basant panchami

Saraswati Puja

Basant panchami:बसंत पंचमी का पर्व हर साल माघ महीने के बाद आता है इस दिन मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है. अगर आपने भी बसंत पंचमी (Basant Panchami)के दिन अपने दोस्तों को सरस्वती की पूजा के लिए घर पर आमंत्रित किया है, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है.तो आइए जानते हैं कैसे इस पर्व पर अपने घर को सजाएं –

बसंत पंचमी (Basant Panchami) की पूजा के पहले ऐसे सजाएं घर

घर में रंगोली बनाएं

बसंत पंचमी के दिन रंगोली बनाना बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसे में अगर आपने अपने घर पर बसंत पंचमी की पूजा रखी है तो हरे पीले फूलों से या फिर रंगों से रंगोली जरूर बनाएं. इससे घर में पॉजिटिविटी आती है.

घर में रखें कलश

अगर बसंत पंचमी के दिन आप अपने घर में पॉजिटिविटी लाना चाहते हैं तो पीतल, तांबा या कासा का बड़ा कलश लें और इसमें आमपत्र व नारियल डालकर दरवाजे पर रखें. इसे रखना काफी शुभ माना जाता है.

दीवार को फूलों से सजाएं

बसंत पंचमी के दिन जिस दीवार के पास मां सरस्वती का स्थान बनाया गया हो वहां पीले रंग के फूलों से जरूर सजाएं. इससे घर बेहद सुंदर लगेगा.

ये भी पढ़ें: Skin Care: ये चमत्कारी पानी आपके चेहरे पर लाएगा आलिया जैसा निखार, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

Exit mobile version