Site icon Bloggistan

Basant panchami 2023: बसंत पंचमी पर होगी सरस्वती मां की असीम कृपा,इस विधि से करें पूजन

Basant Panchami 2023

Basant Panchami 2023

Basant panchami 2023: बसंत पंचमी का त्योहार माघ (Maagh) शुक्लपक्ष के पंचमी को मनाया जाता है.इस दिन सरस्वती मां की पूजा अर्चना की जाती है.तो आइए जानते हैं सरस्वती मां की बसंत पंचमी की पूजा विधि, जिससे उनकी असीम कृपा हमारे ऊपर बनी रहें –

बसंत पंचमी (Basant Panchami 2023) पर सरस्वती पूजा के लिए आवश्यक सामग्री

हल्दी आम के पत्ते

कलश

अगरबत्तियां

देवताओं को अर्पित की जाने वाली मिठाई

कलश

देवी सरस्वती की मूर्ति या तस्वीर

भगवान गणेश की मूर्ति या तस्वीर.

बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा विधि

सबसे पहले देवी सरस्वती की मूर्ति को किसी ऊंचे मंच पर स्थापित करें. उनके पास भगवान गणेश की मूर्ति रखें. देवी सरस्वती की पूजा करने से पहले, आप भगवान गणेश की पूजा करें.

अब मूर्तियों के चरणों में अपनी पढ़ाई या रचनात्मकता से संबंधित अन्य चीजें रखें.अब कलश में जल भरकर उस पर आम के पत्ते रखकर चबूतरे पर मूर्तियों के पास रख दें.

थाली में हल्दी से स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं. देवताओं को अर्पित की जाने वाली मिठाई को इसी थाली में रखें.

तेल का दीपक और अगरबत्ती जलाएं.पूजा अनुष्ठान शुरू करने के लिए गणेश मंत्र का जाप करें.इसके बाद सरस्वती वंदना करें. इसके बाद मां सरस्वती मंत्र और आरती का पाठ करें.

देवी का आशीर्वाद पाने के लिए सरस्वती स्तोत्र का पाठ भी किया जाता है.कुछ समय तक प्रार्थना की स्थिति में बैठें, सकारात्मकता के लिए मंत्रों का जाप भी करें.

ये भी पढ़ें: Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी के दिन क्यों पीले रंग के कपड़ें पहन कर होती है पूजा, जानें इसके पीछे का साइंस

Exit mobile version