Site icon Bloggistan

Anti Aging Face Mask: बढ़ती उम्र को कम करेंगे ये एंटी एजिंग फेस मास्क, घर पर ही करें ट्राई और पाएं ग्लोइंग चेहरा

घर पर बनाएं एंटी एजिंग फेस मास्क

हर किसी की चाहत होती है कि वो सुंदर दिखे.लेकिन बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां और महीन रेखाएं दिखने लगती है.इसे दूर करने के लिए हम मार्केट में आने वाले कई महंगे एंटी-एजिंग फेस मास्क को ट्राई करते हैं.लेकिन केमिकल बेस्ड ये एंटी एजिंग फेस मास्क आपके चेहरे पर ग्लों लाने की बजाय नुकसान जरूर पहुंचाते हैं.

कई बार कुछ एंटी एजिंग फेस मास्क इतने महंगे होते है कि लोग इसे अफोर्ड ही नहीं कर पाते. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं  है. हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू एंटी एजिंग फेस मास्क लाए हैं जिसे लगाकर न केवल आपकी झुर्रियां कम होंगी बल्की आपके चेहरे का नूर वापस लौट आएगा.

एंटी-एजिंग फेस मास्क

कैसे बनाएं एंटी एजिंग फेस मास्क (How to make anti aging face mask)

केले का एंटी एजिंग फेस मास्क (Banana Anti Aging Face Mask)

Banana Anti Aging Face Mask

केले का इस्तेमाल स्किन को टाइट करने के लिए किया जाता है. केले में विटामिन-सी की भरपूर मात्रा मौजूद होती है, जो झुर्रियों को कम करने में मदद करती हैं। आप एक पका हुआ केला लें. उसे एक बाउल में मैश कर लीजिए. केले के साथ आप दही को मिला लीजिए. इन दोनों का एक अच्छा पेस्ट तैयार कर लीजिए और इसके बाद इसे 15 से 20 मिनट के लिए चेहरे पर छोड़ दीजिए. हफ्ते में आप इस फेस मास्क को दो बार अपने चेहरे पर लगा सकती हैं.

अंडे और हनी का एंटी एजिंग फेस मास्क (Egg and Honey Anti Aging Face Mask)

Egg and Honey Anti Aging Face Mask

इस मास्क को हनी और अंडे की मदद से आप बना सकती हैं. बाउल में दो टेबल स्पूल हनी ले लें और फिर अंडे का पीला भाग अच्छी तरह से फेंट कर बाउल में डाल लें.इसका एक पेस्ट तैयार हो जाएगा,फिर इसे सूखा होने तक अपने चेहरे पर लगा रहने दें. मास्क को सूख जाने पर इसे ठंडे पानी से धो दें. ये मास्क आपकी त्वचा को टाइट करता है और सैगिंग से लड़ता है.

हल्दी और दही का एंटी एजिंग फेस मास्क (Anti aging face mask of turmeric and curd)

Haldi And curd face mask

इस मास्क को बनाने के लिए एक बाउल में दही और हल्दी को अच्छे से मिला लें.इसके बाद इस पेस्ट को अपनी स्किन पर अच्छे से धीरे-धीरे रब करें. थोड़ी देर बाद इस फेस मास्क को धो दे.आपको बता दें कि हल्दी इंस्टेंट ग्लो देती है.हल्दी में एंटी एजिंग न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं

सादे दही को फेस पर मास्क (Plain yogurt face mask)

एक बाउल में 1-2 स्पून ताजा दही. फिर इसे अच्छे से फेंट लीजिए. इस दही को चेहरे के साथ गर्दन पर धीरे धीरे मसाज करें.इसे स्किन पर 15 से 20 मिनिट के लिए रहने दें. फिर इसके बाद इसे धो दे. यकीन मानिए इसके बाद आपको अपने चेहरे में बदलाव नजर आएगा. दही स्किन के लिए एक नेचुरल मॉउस्चराइजर का काम करता है.

Disclaimer- इन नुस्खों को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.यहां दिए गए टिप्स सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: कैसे गंजेपन को दूर करेगा प्याज, बस अपनाएं ये घरेलू तरीके,होंगे काले घने और चमकदार बाल

Exit mobile version