Site icon Bloggistan

BJP ने 52 प्रत्याशियों की लिस्ट की जारी,टी राजा सिंह को फिर दिया टिकट,3 सांसद भी बनाए प्रत्याशी

T Raja Singh(Telangana Assembly Election 2023 BJP Candidate list)

T Raja Singh

Telangana Assembly Election 2023 BJP Candidate list: तेलंगाना से भारतीय जनता पार्टी के इकलौते विधायक टी राजा सिंह का शनिवार को निलंबन वापस लेने के बाद आज पार्टी ने उनको घोशमहल विधानसभा से फिर एक बार प्रत्याशी बना दिया है. बता दें टी राजा सिंह अक्सर अपने विवादित बयानों के चलते चर्चाओं में रहते हैं. आज भाजपा ने तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों में से 52 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.

तीन सांसदों को भी बनाया विधानसभा उम्मीदवार

भारतीय जनता पार्टी ने इस विधानसभा चुनाव में अपने तीन मौजूदा सांसदों को भी विधानसभा उम्मीदवार बनाया है. जिन सांसदों को उम्मीदवार बनाया गया है उनमें धर्मपुरी अरविंद, सोयम बापू राव और बंदी संजय कुमार के नाम शामिल हैं. बता दें मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी भाजपा ने अपने कई सांसदों को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया है.

ये भी पढ़ें :निशा बांगरे की टिकट पर सस्पेंस में कमलनाथ बोले- दिल्ली से होगा फैसला,मनोज मालवे को मिला B फार्म

सीएम KCR के सामने भाजपा ने उतारा ये प्रत्याशी

52 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में भाजपा ने 12 महिलाओं को भी टिकट दिया है. पार्टी ने  भारत राष्ट्र समिति के बड़े नेता रहे इटाला राजेंद्र को हुजूराबाद से टिकट दिया है. इस सीट पर उनका मुकाबला मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से होगा.

टी राजा सिंह को जाना पड़ा था जेल

टी राजा सिंह को साल 2022 में पैगंबर मोहम्मद पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में भाजपा से निलंबित कर दिया गया था. लेकिन जैसे ही शनिवार को टी राजा सिंह का निलंबन पार्टी ने वापस लिया तभी अटकलें लगने शुरू हो गई थीं कि राजा सिंह को पार्टी अपना उम्मीदवार बनाएगी. बता दें पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी मामले में टी राजा सिंह को जेल भी जाना पड़ा था.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version