Site icon Bloggistan

Railway Update:अब रेलवे स्टेशन पर मुफ्त वाई फाई का उठा सकेंगे आनंद,ऐसे होगा कनेक्ट

Wi-Fi

wi fi

Railway Update: भारतीय रेलवे (indian Railway) के द्वारा लाखों यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं. रेलवे का यह सफर आनंददायक और किफायती तो होता ही है उसके साथ-साथ सुविधाजनक भी होता है.इसी क्रम में यात्रियों की सुविधा में चार चांद लगाता है रेलवे स्टेशन पर मिलने वाला मुफ्त वाई फाई. अभी तक रेलवे स्टेशन पर मिलने वाले मुफ्त वाई फाई के बारे में बहुत सारे लोगों को जानकारी नहीं है इसलिए आज हम आपको मुफ्त वाई फाई का लाभ आप कैसे उठा सकते हैं.इसके बारे में बताने वाले हैं.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

Indian Railways

रेलवे स्टेशन पर ऐसे शुरू होगी मुफ्त Wi Fi

– सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर वाईफाई सेटिंग खोलें.
– अब नेटवर्क सर्च करें
– इसके बाद आपको रेलवायर नेटवर्क चुनना होगा.
– अब आप railwire.co.in वेबपेज मोबाइल ब्राउज़र पर ओपन करें .
– यहां आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालना है
– अब आपके नंबर पर OTP आएगा.
– रेलवायर को कनेक्ट करने के लिए पासवर्ड के रूप में इस OTP का उपयोग करें.
– रेलवायर अब आसानी से कनेक्ट हो जाएगा और आप मुफ्त इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं.

आशा करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Indian Railways: त्यौहार पर जाना है घर, तो मिलेगा कंफर्म टिकट, जानें कैसे

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version