Site icon Bloggistan

आज है पीएम Narendra Modi का 73वां जन्मदिन,जानिए उनकी सैलरी और उनसे जुड़ी रोचक बातें

Narendra Modi Birthday

Narendra Modi

Narendra Modi Birthday: आज यानी सितम्बर सितंबर को भारत के 14 वें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. आज नरेंद्र दामोदरदास मोदी ने अपनी आयु के 73 वर्ष पूरे कर लिए हैं. आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी देश के चौथे सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री बने रहने वाले व्यक्ति हैं. आइए जानते है पीएम मोदी की सैलरी और उनसे जुड़ी रोचक बातें.

Narendra Modi

देश भर में मनाया जा रहा है जन्मदिन

आपको बता दें कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी कार्यकर्ता देश भर में कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं.
आपको बता दें कि भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिन मनाने के लिए ‘नमो’ ऐप पर ‘सेवा पखवाड़ा’ नाम से एक विशेष अभियान शुरू किया है. अभियान में छह गतिविधियाँ शामिल हैं. जिनमें नागरिक भाग ले सकते हैं, जिसमें व्यक्तिगत पीएम कहानियाँ बनाना, वीडियो शुभकामनाएँ भेजना, पारिवारिक ई-कार्ड बनाना, पीएम मोदी के शासन के तहत प्रगति पर नजर रखना और उनके लिए समर्थन दिखाना शामिल है.

चौथे सबसे अधिक पीएम के कार्यकाल वाले व्यक्ति 

पीएम मोदी भारत के 14वें प्रधानमंत्री हैं. इससे पहले नरेंद्र मोदी 2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाल रहे थे. वर्तमान में पीएम मोदी उत्तप्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से सांसद हैं. वह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी भारत में सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहने वाले चौथे प्रधानमंत्री हैं. पीएम मोदी से अधिक समय तक सिर्फ पंडित जवाहर लाल नेहरू, 16 साल से अधिक, श्रीमती इंदिरा गांधी, 15 साल से अधिक, मनमोहन सिंह, 10 साल से अधिक शासन किया है. चौथे नंबर पर नरेंद्र मोदी, 9 साल से अधिक समय से शासन कर रहे हैं.

भारत के प्रधानमंत्री का वेतन

इस समय भारत के प्रधानमंत्री की सैलरी 1.60 लाख रुपये से लेकर 2 लाख रुपये के आसपास है. जो की 20 लाख रुपये सालना तक हो जाता है. इस वेतन में सांसद भत्ता, दैनिक भत्ता, बेसिक पे जैसे कई अन्य भत्ते भी शामिल होते हैं.

नरेंद्र मोदी की कुल संपत्ति

PMO की वेबसाइट के अनुसार, मार्च 2022 तक पीएम मोदी के पास 2.23 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है.इसकी अधिकांश राशि बैंक में जमा राशि है. प्रधानमंत्री कर्यालय के अनुसार, पीएम मोदी के पास कोई भी अचल संपत्ति नहीं है. इससे पहले गांधीनगर में उनके नाम जमीन थी, जो दान का दी गई है.

आपकेलिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version