Site icon Bloggistan

Mahindra Scorpio Indian Army: जल्द ही इंडियन आर्मी में रोब दिखायेगी ये स्कॉर्पियो, मिलेंगी इतनी एसयूवी,जानें

Mahindra Scorpio Indian Army(Source-Google)

Mahindra Scorpio Indian Army(Source-Google)

Mahindra Scorpio Indian Army: अब जल्द ही इंडियन आर्मी में महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) की इस दमदार एसयूवी का जलवा देखने को मिलेगा. हाल ही में, इंडियन आर्मी (Indian Army) में शामिल करने के लिए महिंद्रा ग्रुप को स्कॉर्पियो की 1,470 यूनिट का ऑर्डर मिला है. जिसे कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल(Twitter Handle) से ट्वीट करते हुए बताया कि महिंद्रा ग्रुप को दमदार एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक(Mahindra Scorpio Classic) का ऑर्डर मिला है, जो एसयूवी का अपडेटेड वर्जन है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्मी के लिए पिछली जेनरेशन की स्कार्पियो की डिलीवरी की जा सकती है. मौजूदा मॉडल RWD के साथ आता है, जबकि आर्मी के बेड़े में 4WD टेक और टो-हिच वेरिएंट शामिल हो सकता है.

सेफ्टी के लिए होंगे ये फीचर्स

आर्मी को डिलीवर होने वाली स्कॉर्पियो में कई सारे बदलाव देखने को मिलेगा. इसे सुरक्षा के हिसाब से तैयार किया जायेगा. जिसमें गाड़ी के साइड पर ब्लैक प्लास्टिक पैनल, विल्डशीट के साइड में वर्टिकल स्ट्रैक टेल लाइट्स आदि का यूज किया जायेगा.

एसयूवी का ऐसा होगा इंटीरियर

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस कार में कई बदलाव किए जाएंगे. बात इसके इंटीरियर की करें तो, इस आर्मी स्पेशल एसयूवी में ब्लैक और ग्रे इंटीरियर का यूज किया गया है. साथ ही यह क्लासिक एसयूवी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस होगा. वहीं अभी तक इस गाड़ी की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है.

इंजन (Engine)

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एसयूवी में 140hp 2.2 लीटर इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके साथ सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन आएगा. वहीं, नई स्कॉर्पियो क्लासिक की बात करें तो इसमें 130hp 2.2 लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जाता है. किंतु अभी तक कंपनी की तरफ से इंजन को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

Indian Army में इस्तेमाल होने वाली गाड़ियां

क्या आपको पता हैं कि, अभी तक इंडिया आर्मी में कौन कौन सी गाड़ी इस्तेमाल की जाती है? बता दे कि, अभी तक इंडियन आर्मी में Tata Xenon का इस्तेमाल करती है. इसके अलावा टाटा सफारी(Tata Safari) स्टॉर्म और मारुति सुजुकी जिप्सी(Maruti Suzuki Jeep) भी इंडियन आर्मी में बेड़े में शामिल हैं. इनमें जिप्सी काफी लोकप्रिय रही और लगभग दो दशक तक भारतीय फौज का हिस्सा रही. 2018 में टाटा मोटर्स ने आर्मी-स्पेक थ्री-डोर टाटा सफारी स्टॉर्म को शोकेस किया था. हालांकि, ये मॉडल आर्म फोर्स सर्विस में एंट्री नहीं ले पाया.

ये भी पढ़ें: Citroen eC3 Launch: भारतीय बाजार में जलवा बिखेरने आ रही है ये इलेक्ट्रिक कार,ड्राइविंग रेंज देख हो जायेंगे हैरान

Exit mobile version