Site icon Bloggistan

Kargil Vijay Diwas 2023: कारगिल के वीर सपूतों को इन खास संदेशों के साथ करें नमन, शरीर में जोश भर देंगे ये नारे

Kargil Vijay Diwas 2023

Kargil Vijay Diwas 2023

Kargil Vijay Diwas 2023: 26 जुलाई का दिन भारत के लिए हमेशा ही गौरवशाली दिन रहेगा. इस दिन कुछ ऐसा हुआ था जो हमारे लिए सुनहरी यादों की तश्तरी में बेहद खास है. ये वही दिन है जब देश की सेना ने अपने पराक्रम के दम पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को धूल चटाई थी, 26 जुलाई 1999 को ये युद्ध समाप्त हुआ था. हालांकि इससे जुड़े कुछ ऐसे पल हैं जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है. आज देश के उन जवानों को नमन करने का दिन है. जिन्होंने इस युद्ध में अपनी जान देश के लिए न्योछावर की थी. हम आपको कुछ ऐसे क्वोट्स बता रहे हैं जिनसे आप देश के इन वीर सपूतों को नमन कर सकते हैं.

जब दुनिया ने देखा देश का जौहर

Kargil Vijay Diwas 2023

26 जुलाई वह दिन था जब देश के जवानों जज्बा दिखाया. अपने हौसले के दम सेना ने 60 दिनों तक चलने वाली इस लड़ाई में पाकिस्तान को हराया और इस युद्ध में विजय पताका लहराई. इसमें देश के 527 सैनिक शहीद हुए थे और 453 आम नागरिकों ने भी इस युद्ध में जान गवाई थी. इस युद्ध में कुछ ऐसे नाम थे, जो हमेशा के लिए अमर हुए थे, कैप्टन विक्रम बत्रा ये वो नाम है जिसने पाकिस्तान को धूल चटा दी थी, हिमाचल के पालमपुर में जन्में विक्रम की उम्र उस समय 24 वर्ष थी. लेकिन उन्होंने अपनी टुकडी के साथ मिलकर ऊंचाई पर बैठे दुश्मन के लगातार हमलों के बावजूद दुश्मन को पानी पिलाया और पोजीशन पर कब्जा किया. गौरवशाली पल को याद करने के क्रम में एक नाम है कैप्टन अनुज नायर का जो जाट रेजिमेंट की 17वीं बटालियन में भर्ती हुए थे, ये 28 अगस्त 1975 को दिल्ली में जन्मे अनुज ने इस युद्ध में अपनी टीम के साथ प्वाइंट 4875 पर कब्जा किया था. बता दें ये चोटी टाइगर हिल की पश्चिमी ओर थी, जो सामरिक लिहाज से सेना को जीतना बेहद जरूरी थी. कहा जाता है कैप्टन अनुज ने अकेले दम पर 9 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया था. हालंकि ये दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए.

ये भी पढ़ें-Vande Bharat: आने वाली है नई वंदे भारत ट्रेन,अब लेटकर सफर कर सकेंगे यात्री,पढ़ें पूरी ख़बर

कारगिल विजय दिवस के मौके पर शेयर करें ये खास संदेश

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मर-मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन,
जय हिन्द जय भारत
जिन्हें है प्यार वतन से,
वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं,
मां के चरणों में अपना शीश चढ़ाकर,
देश की आजादी बचाते हैं
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन…
कभी सनम को छोड़ के देख लेना,
कभी शहीदों को याद करके देख लेना
कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो,
देश से कभी इश्क करके देख लेना
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं 2023

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version