Site icon Bloggistan

नॉर्थ ईस्ट के इन 5 राज्यों में कम खर्चे में घूमने का मौका दे रहा IRCTC,15 दिन का होगा टूर,देखें डिटेल 

IRCTC North East Tour Package: आईआरसीटीसी पर्यटकों के लिए समय-समय पर एक से बढ़कर एक टूर पैकेज लाती रहती है इसी क्रम में आईआरसीटीसी के  5 राज्यों की सैर करने वाला एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर के आई है.इस टूर पैकेज के खर्चे में आने- जाने,रहने घूमने के सारे खर्च शामिल होंगे. आईआरसीटीसी ने देखो अपना देश अभियान के तहत इस टूर पैकेज को लांच किया है.

इस दिन से शुरू होगा टूर 

दिल्ली से 16 नवंबर 2023 से ये टूर पैकेज शुरू होगा .आईआरसीटीसी पर्यटकों को मेघालय,असम, अरुणाचल,त्रिपुरा और नागालैंड के खूबसूरत और प्रसिद्ध जगह की सैर करवाएगी. इस टूर  पैकेज के तहत पर्यटकों को 15 दिन और 14 रात इन राज्यों में घूमने और ठहरने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें:Rajasthan Election: आरएलपी ने पांचवी सूची की जारी,इतनी सीटों पर उतारे प्रत्याशी,भाजपा-कांग्रेस की बढ़ी टेंशन

इतना आएगा खर्चा 

इस टूर  पैकेज के तहत अगर आप अकेले फर्स्ट एसी में जाते हैं तो आपको 142310 दिन होंगे. वहीं अगर फर्स्ट एसी में दो लोगों के साथ शेयरिंग में यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति खर्चा घटकर 1,37,115 रुपए हो जाएगा. वहीं अगर फर्स्ट एसी में 3 लोगों के साथ शेयरिंग में यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति खर्च 1,13,270 होगा. सेकंड एसी में अकेले यात्रा करने पर ये खर्चा 1,35,045 रूपए होगा. सेकंड एसी में दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो ये खर्चा 1,15,990 होगा.

थर्ड Ac में होगा इतना कम खर्चा

थर्ड एसी में दो लोग अगर एक साथ यात्रा करते हैं तो यह खर्चा ₹7640 हो जाएगा वहीं अगर थर्ड एसी में अकेले यात्रा की जाती है तो उसका खर्चा 87755 रुपए होगा.5 साल से लेकर 11 साल तक के किराया अलग लगेगा.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version