Site icon Bloggistan

Indian Railways: दिल्ली NCR के ये स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से होंगे लैस,देखें पूरी लिस्ट

Indian Railways

Indian Railways (File Photo)

Indian Railways: भारत सरकार अमृत भारत योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने पर बड़े स्तर पर काम कर रही है. आप आजकल देखते होंगे कि लगातार नए रेलवे स्टेशनों को बनाया जा रहा है और पुराने के रेलवे स्टेशनों को भव्यता प्रदान की जा रही है. इसी क्रम में भारत सरकार कुछ और स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने जा रही है. आइए आपको उन स्टेशनों के बारे में डिटेल में बताते हैं.

ये स्टेशनों होंगे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस

भारत सरकार जिन रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने जा रही है उनमें दिल्ली का नरेला,सब्जी मंडी,हरियाणा के फरीदाबाद,बल्लभगढ़,सोनीपत,पलवल,पटौदी रोड,मनसा नरवाना,रोहतक,बहादुरगढ़,जींद,गोहना,यूपी के मोदीनगर,शामली,शामिल हैं.

Gurukripa Gaurav Yatra Train

मिलेंगी ये अत्याधुनिक सुविधाएं

रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को लिफ्ट,एस्केलेटर, आधुनिक सुविधाओं से लैस वेटिंग रूम,कैफेटेरिया अभी सुविधाएं मिलेंगी. इसके साथ साथ प्लेटफार्म भी आपको साफ-सुथरे और चमकदार देखने को मिलेंगे. भारत सरकार देश में एयरपोर्ट जैसे दिखने वाले कई स्टेशनों को अब तक बना चुकी है और आगे भी आनंद विहार, निजामुद्दीन,पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली जैसे रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाएं से लैस करके शानदार बनाने जा रही है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version