Site icon Bloggistan

Indian Railway: रेलवे ने गुरुकृपा ट्रेन को किया शुरू,सिख श्रद्धालुओं को होगा सबसे ज्यादा फायदा,पढ़ें पूरी जानकारी

Gurukripa Gaurav Yatra

Gurukripa Gaurav Yatra

भारतीय रेलवे (Indian Railway) यात्रियों को देश में धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराने के लिए लगातार एक के बाद एक ट्रेन को शुरू करती जा रही है. इसी क्रम में अब रेलवे ने “गुरुकृपा गौरव यात्रा ट्रेन” को शुरू कर दिया है. इस ट्रेन को श्रद्धालुओं की आस्था का ध्यान रखते हुए तैयार किया गया है.आइए आपको इस ट्रेन के रूट और इससे संबंधित सभी जानकारियों के बारे में विस्तार से बताते हैं.

5 अप्रैल को लखनऊ से होगी शुरू

गुरुकृपा गौरव यात्रा ट्रेन 5 अप्रैल से लखनऊ से दिल्ली होते हुए सीतापुर, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर,मुरादाबाद,आनंदपुर साहिब, बठिंडा और नांदेड होते हुए 14 अप्रैल को पटना पहुंचेगी. सिख यात्रियों को इस ट्रेन के द्वारा सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा.

Gurukripa Gaurav Yatra Train

इन जगहों का दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

– श्री स्वर्ण मंदिर
– गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब अमृतसर
– आनंदपुर साहिब
– – कीरतपुर साहिब
– श्री केसगढ़ साहिब गुरुद्वारा
– गुरुद्वारा श्री पातालपुरी साहिब सरहिंद
– श्री दमदमा साहिब नांदेड़
– तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब बीदर
– गुरुद्वारा श्री गुरु नानक झीरा साहिब पटना
– गुरुद्वारा श्री हरमंदिरजी साहिब

 किराया

गुरु कृपा यात्रा ट्रेन के टिकट की कीमत इकोनॉमी क्लास के लिए 19,999 रुपये, स्टैंडर्ड 19,999 रुपये और कम्फर्ट क्लास के लिए 39,999 रुपये होगी.

खासियत

-गुरुकृपा गौरव यात्रा ट्रेन में एक बार में 1 हजार श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएगी.

-ट्रेन में यात्रियों को शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलेगा

-हर कोच में एक इंडियन टॉयलेट और तीन वेस्टर्न टॉयलेट होंगे.

-श्रद्धालुओं यात्रा करने के लिए https://www.irctctourism.com वेबसाइट पर टिकट बुक कर सकते हैं.

-उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version