Site icon Bloggistan

Indian Railway: अब सोने पर भी नहीं छूटेगा स्टेशन, जगाने का काम करेगा रेलवे, पढ़ें पूरी खबर

Railways Rules

Railway Recruitment 2023 (File Photo)

भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है आप और हम में से काफी लोग प्रतिदिन रेल में सफर करते हैं. सफर के दौरान कभी-कभी हमारी झपकी भी लग जाती है. काफी लोगों की नींद तो उनके स्टेशन गुजर जाने के बाद खुलती है तो पता चलता है कि उनका स्टेशन तो निकल चुका है. कई मरतबा तो सफर के दौरान हम सिर्फ इसलिए नहीं सोते कि कहीं हमारा स्टेशन ना निकल जाए, ऐसे में यात्रियों को काफी अव्यवस्था का सामना करना पड़ता है. इसके निवारण के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) खास सुविधा लेकर आया है जिसमें स्टेशन आने से पहले रेलवे खुद आपको जगाएगा.

दूर होगी टेंशन (tension will go away)

रेलवे ने हाल ही में खास सुविधा का संचालन किया है. जिसके तहत सफर के दौरान आपके स्टेशन छूट जाने वाली टेंशन से आपको छुटकारा मिल जाएगा. दरअसल भारतीय रेलवे ने ‘Destination Alert Wake Up Alarm’ सर्विस शुरू की है. इस सेवा के तहत यात्री को उसके गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने से 20 मिनट पहले रेलवे यात्री के नंबर पर कॉल करके अलर्ट करेगा कि जग जाइऐ, आपका स्टेशन आने वाला है.

क्या है प्रोसेस (what is process)

Destination Alert Wake Up Alarm सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले भारतीय रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करनी होगी. कॉल पर आपको डेस्टिनेशन अलर्ट के ऑप्शन को चयनित करना होगा. कॉल पर निर्देशानुसार आपको नंबर पुश करने होंगें. और फिर आपको अपना 10 डिजिट का पीएनआर नंबर सबमिट करना होगा. PNR नंबर डालते ही आपके नंबर पर कन्फर्मेशन मैसेज आ जाएगा. यह मैसेज सत्यापित करता है कि रेलवे ने आप को जगाने की जिम्मेदारी ले ली है.

यह भी पढें- Indian Railway: आखिर ट्रेन के बीच में ही क्यों लगे होते है AC Coach? जानिये इसके पीछे का रोचक कारण

Exit mobile version