Site icon Bloggistan

छत्तीसगढ़ की सीटों पर हैं सबकी नजर,जानें कौन बड़े चहरे लड़ रहे हैं चुनाव

Chhattisgarh: देश के चार राज्यों के विधानसभा चुनाव का आज परिणाम आने वाला है। वोटों की गिनती चल रही है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में खबर लिखे जाने तक भाजपा 47 सीटो पर तो कांग्रेस 42 सीटो पर आगे है, वहीं एक सीट पर अन्य आगे है। शाम तक यह साफ हो जाएगा कि छत्तीसगढ़ में किसके सिर सेहरा सजेगा। आपको बता दें कि राज्य में दो चरणों में मतदान कराया गया था। यहां 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी। ऐसे में आज चुनावों की काउंटिंग शुरू होने के बाद दिन ढलने के साथ ही यह तय हो जाएगा कि 90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ राज्य में कौन सी पार्टी सरकार बनाने जा रही है। हम आपको कुछ राज्य की स्पेशल सीटों के बारे में बताने जा रहे हैं आइए जानते हैं ये हॉट सीटें कौन-कौन सी हैंः

छत्तीसगढ की हॉट सीट-

सीएम भूपेश बघेल (कांग्रेस) – पाटन सीट से मैदान में हैं।
मोहम्मद अकबर (कांग्रेस) – कवर्धा
रमन सिंह (बीजेपी) – राजनांदगांव से चुनाव लड़ रहे हैं।
मोहन मरकाम (कांग्रेस) – कोंडागांव
कवासी लखमा (कांग्रेस) – कोंटा सीट
रेणुका सिंह (बीजेपी) – भरतपुर
टीएस सिंहदेव (कांग्रेस) – अंबिकापुर
अरुण साव (बीजेपी) – लोरमी
डॉ. रेणु जोगी (जनता कांग्रेस) – कोटा विधानसभा
डॉ. चरणदास महंत (कांग्रेस) – सक्ती विधानसभा
रविंद्र चौबे (कृषिमंत्री) – साजा सीट (बेमेतरा जिला)
बृजमोहन अग्रवाल (बीजेपी) – रायपुर (दक्षिण विधानसभा)
दीपक बैज (कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, सांसद बस्तर) – चित्रकुट विधानसभा (जिला बस्तर)

ये भी पढ़ें:Weather Update: मिचौल ने तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में जनजीवन किया अस्त व्यस्त,जानें मौसम का हाल 

यह सभी सीट छत्तीसगढ़ विधानसभा की स्पेशल सीट मानी जा रही है। यहां सबसे ज्यादा अहम पाटन सीट है जहां से भूपेश बघेल चुनावी मैदान में है। कहा ये भी जा रहा है कि भूपेश बघेल के लिए इस बार अपनी सीट पर ही कांटे की टक्कर मिलने वाली है। वहीं इसके बाद बीजेपी के रमन सिंह जो राजनांदगांव से चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में इस सीट पर भी चुनाव अहम हो जाता है। ऐसे ही सभी सीटों पर फिलहाल मतगणना जारी है और शाम तक सभी के परिणाम सामने आ जाएंगे। इस चुनाव में यह देखना अहम होगा कि इन हॉट सीटों पर किसकी जीत होती है और किसे हार मिलती है।

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version