Site icon Bloggistan

G20 को लेकर दिल्ली मेट्रो ने जारी की एडवाइजरी,बंद रहेंगे इन मेट्रो स्टेशंस के एंट्री गेट

G20

इन दिनों देश की राजधानी G20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. ऐसे में G20 सम्मेलन के दौरान दिल्ली में सख्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. इस दौरान दिल्ली के कई इलाके बंद रहेंगे. इसके साथ ही दिल्ली में तीन दिवसीय सार्वजनिक छुट्टी का भी ऐलान किया गया है.इस G20 शिखर सम्मेलन के दौरान मेट्रो के कई गेट पर एंट्री और एग्जिट बंद रहेगी और इस दौरान सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पूरी तरह बंद रहेगा.

G20

3 दिन रहेंगे मेट्रो गेट बंद

G20 सम्मेलन दिल्ली में 8 सितम्बर से 10 सितम्बर तक चलेगा. ऐसे में इस दौरान सभी मेट्रो स्टेशन के एंट्री गेट को बंद रखा जाएगा. डीसीपी रामगोपाल नाइक ने बताया कि जी20 आयोजन में सुरक्षा ध्यान रखते हुए 8, 9 और 10 सितम्बर को कई मेट्रो स्टेशन गेट को बंद रखा जाएगा.

ये भी पढ़े:Weather Update: उत्तर भारत में गर्मी बरपाएगी कहर,जानें आज कहां होगी बारिश

बंद रहेंगे इन मेट्रो स्टेशंस के गेट

• मेट्रो स्टेशन खान मार्केट का एंट्री गेट नंबर 1, 2 और 3 बंद रहेगा.
• कैलाश कॉलोनी का मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 2 बंद रहेगा.
• लाजपत नगर स्टेशन का एंट्री गेट नंबर 1, 2, 3 और 4 बंद रहेगा.
• जंगपुरा स्टेशन का एंट्री गेट नंबर 1 और नंबर 3 बंद रहेगा.
• आश्रम मेट्रो स्टेशन का एंट्री गेट नंबर 1 और 3 बंद रहेगा.
• बाराखंबा मेट्रो स्टेशन का प्रवेश गेट 1, 3, 4, 5 और 6 नबर बंद रहेगा.
• सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के सारे एंट्री गेट बंद रहेंगे.
• इंद्रप्रस्थ स्टेशन का प्रवेश गेट नंबर 2 बंद रहेगा.
• मोती बाग मेट्रो स्टेशन के एंट्री गेट नंबर 1 और 2 बंद रहेंगे.
• बीकाजी कामा प्लेस मेट्रो स्टेशन का प्रवेश द्वार एक, दो और तीन नंबर बंद रहेंगे.
• मुनिरका मेट्रो स्टेशन के एंट्री गेट नंबर एक, नंबर दो और नंबर 3 बंद रहेंगे.
• आरके पुरम मेट्रो स्टेशन का प्रवेश द्वार नंबर एक, दो, तीन, चार और पांच बंद रहेंगे.
• दिल्ली आईआईटी मेट्रो स्टेशन का प्रवेश द्वार एक, दो और तीन नंबर बंद रहेगा.
• हौज खास मेट्रो स्टेशन का एंट्री गेट 1, 2 और चार नंबर बंद रहेगा.
• मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन का एंट्री गेट नंबर 3 और 4 बंद रहेगा.
• सदर बाजार मेट्रो स्टेशन के एंट्री गेट नंबर 1 और 2 बंद रहेंगे.
• पालम मेट्रो स्टेशन का प्रवेश द्वार नंबर 1 और 2 बंद रखे जाएंगे.
• सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन के एंट्री गेट नंबर 3 और नंबर 4 बंद रखे जाएंगे.
• उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन के एंट्री गेट नंबर 1 और 3 बंद रहेंगे.
• लोक नायक मार्ग मेट्रो स्टेशन का प्रवेश द्वार नबर दो को बंद रखा जाएगा.
• मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन के एंट्री गेट नंबर 2, 3 और 4 को बंद रखा जाएगा.
• आईटीओ मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार नंबर 2, 3, 4, 5 और 6 को बंद रखा जाएगा.
• दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन का प्रवेश द्वार नंबर 1,2,4 और 5 को बंद रखा जाएगा.

आपकेलिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version