Site icon Bloggistan

एमपी में बीजेपी के सिर सजा ताज, कांग्रेस के अधूरे रह गए ख्वाब

Madhya Pradesh Assembly Election: मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के चुनाव परिणाम जारी हो गए हैं। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा ने जीत दर्ज की है। वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत मिला है। विधानसभा चुनाव के नतीजों ने भाजपा को तीन राज्यों में बहुमत दिलाया है। मध्य प्रदेश की जनता ने एक बार फिर से भाजपा सरकार पर भरोसा जताया है। इस बार के विधानसभा के चुनाव में बीजेपी को सरकार को राज्य में कांग्रेस से कड़ी चुनौती मिलती दिख रही थी। बीते विधानसभा चुनाव 2018 में यहां कांग्रेस ने 230 में से 116 सीटों पर जीत हासिल कर कांग्रेस ने सरकार बनाई थी। तब सीएम कमलनाथ को बनाया गया था। हालांकि, 2020 में फ्लोर टेस्ट में फेल होने के बाद कमलनाथ सरकार गिर गई थी और भाजपा ने वापसी की थी। इस बार यहां बीजेपी ने जीत दर्ज की है। यहां बीजेपी को 163 सीटों पर जीत के करीब है तो वहीं कांग्रेस 66 सीटों जीत के करीब है।

ये भी पढ़ें:Weather Update: मिचौल ने तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में जनजीवन किया अस्त व्यस्त,जानें मौसम का हाल 

कौन बन सकता है मध्यप्रदेश का सीएम

भाजपा ने इस बार का मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव बिना सीएम फेस के लड़ा है। इससे इस बात को लेकर भी सवाल उठ रहा है कि इस बार बीजेपी किसे सीएम बनाएगी। इस रेस में सबसे बड़ा नाम शिवराज सिंह चौहान ही हैं। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह ,कैलाश विजयवर्गीय, वीडी शर्मा आदि का नाम भी कुछ राजनीति के जानकार बता रहे हैं।

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version