Site icon Bloggistan

ये भी जानें : एक मिनट में IRCTC कितनी टिकट करता है बुक,पढ़ें रोचक तथ्य

IRCTC

IRCTC

अगर हमें रेलवे की टिकट को ऑनलाइन बुक करने के करना हो तो हम रेलवे के भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) पोर्टल के द्वारा अपनी टिकट को बुक करते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि IRCTC एक मिनट में कितनी टिकट बुक करता है.तो चलिए करते हैं शुरू.

Indian Railway

अभी 1 मिनट में कटती हैं इतनी टिकट

नेक्स्ट जनरेशन ई-टिकटिंग सिस्टम (NGET) कोअपडेट करने के कारण रेलवे ने 2016-17 में प्रति मिनट 15,000 टिकटों की बुकिंग की थी. वहीं 2017-18 में प्रति मिनट 18,000 टिकट की बुकिंग हुई थी और 2018-19 में प्रति मिनट 20,000 टिकट की बुकिंग की गई थी.

अभी IRCTC वेबसाइट की क्षमता प्रति मिनट 25,000 टिकट बुक करने की है. वैसे आपको बता दे कि 5 मार्च 2020 को रिकॉर्ड एक मिनट में 26,458 टिकट बुक हुए थे. रेलवे इस रफ्तार को और बढ़ाना चाहती है. जिससे यात्रियों को और ज्यादा फायदा हो. लेकिन फिर भी मौजूदा टिकट सिस्टम में टिकट को लेकर यात्रियों को कई तरह की कठनाई आती रहती है.इसलिए रेलवे सिस्टम को आधुनिक बनाते हुए ऑनलाइन टिकट देने की सुविधा को और बड़े स्तर विस्तार कर रही है.

ये भी पढ़ें : Railways: यात्रियों के मनोरंजन के लिए ये स्पेशल सेवा शुरु करने जा रहा है रेलवे, पढ़ें पूरी जानकारी

Exit mobile version