Site icon Bloggistan

Thyroid Problems:थायरॉइड के इन लक्षणों को कर रहे हैं नज़रअंदाज़, रहें सतर्क हल्के में लेना पड़ सकता है भारी

Thyroid

#image_title

Thyroid Problems:थायरॉइड की समस्या एक ऐसी समस्या हैं,जो हर उम्र के लोगों को हो सकती हैं. थायरॉयड (Thyroid) की समस्या ऐसी समस्या है, जिसके लक्षण ऐसे हैं जो स्पष्ट होते हैं लेकिन हम उन्हें समझ नहीं पाते हैं और इसे नज़रअंदाज़ की गलती कर देते हैं.तो आइए जानते हैं इसके लक्षणों के बारे में कैसे इससे कैसे निजात पाएं –

थायरॉयड एक तितली के आकार की ग्रंथि होती है, जो गर्दन में विंडपाइप के सामने होती है. थायराइड का कार्य हार्मोन को स्रावित करना है, जो बॉडी फंक्शन को बदलता और मैनेज करता है. थायरोक्सिन (T4) और ट्राईआयोडोथायरोनिन (T3) थायराइड हार्मोन हैं. जब हार्मोन के स्तर में अचानक से उतार-चढ़ाव होता है, तो कई लक्षण दिख सकते हैं.तो आइए जानते हैं इसके लक्षणों के बारे में –

पाचन संबंधी समस्या

आपको अक्सर कब्ज की दिक्कत बनी रहती है. तो जरूरी नहीं यह पेट की समस्या के कारण हो रहा हो, थायरॉइड ग्रंथि की शिथिलता के कारण भी इस तरह की समस्या हो सकती है. थायरॉयड ग्रंथि में खराबी के कारण पाचन तंत्र भी प्रभावित होता है, जिसके कारण कब्ज की दिक्कत हो सकती है. यही कारण है कि लगातार कब्ज की समस्या को गंभीरता से लेने की आवश्यकता होती है.

वजन का अचानक से बढ़ना या घटना

वजन में होने वाला परिवर्तन शरीर में होने वाली कई तरह की समस्याओं का संकेत हो सकता है. वजन में अचानक आए बदलाव को नज़रअंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह थायरॉइड डिसफंक्शन का संकेत हो सकता है. अचानक वजन बढ़ना, हाइपोथायरायडिज्म का एक सामान्य संकेत है.

पीरियड्स से संबंधित समस्याएं होना

पीरियड्स में बदलाव को बहुत गंभीरता से लिए जाने की आवश्यकता होता है, यह शरीर में कई तरह की अंतर्निहित समस्याओं का संकेत हो सकता है. शरीर में मामूली स्तर की विसंगतियां भी, नियमित चक्र को प्रभावित कर सकती हैं. थायरॉयड ग्रंथि में होने वाली समस्याओं के कारण भी मासिक धर्म में अनियमित, भारी प्रवाह जैसी दिक्कतें हो सकती हैं.आपको आपमें भी ऐसी दिक्कतें लगातार बनी रहती हैं, तो इस बारे में डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें.

ज्यादा ठंडी लगना

थायरॉइड डिसफंक्शन, कैलोरी बर्निंग की प्रक्रिया में बाधा बन सकती है, जिससे शरीर का वजन बढ़ाने और सामान्य से अधिक ठंड लगने की दिक्कत होती है. अगर आपको भी पिछले कुछ समय से असामान्य रूप से ठंड लग रही है, तो अपने थायरॉयड की जांच करवाएं.

ये भी पढ़ें: व्रत में बनाएं ये टेस्टी मखाना खिचड़ी,पूरे दिन नहीं लगेगी भूख,जानें रेसिपी

Exit mobile version