Site icon Bloggistan

URFI JAVED:UAE में उर्फी जावेद की ‘NO ENTRY’

उर्फी जावेद

सोशल मीडिया सेंसेशन और कान्ट्रोवर्सी क्वीन उर्फी जावेद अब एक नई मुश्किल में फंस गईं हैं.अपने फैशन सेंस की वजह से लगातार ट्रोल होने वाली उर्फी के गले अब एक नई मुसीबत पड़ गई है.उर्फी जावेद अपने बयानों की वजह से भी लोगों के निशाने पर रहती हैं.

उर्फी को डर है कि अब वो कभी UAE नहीं जा पाएंगी. ये सारी परेशानी एक नए रूल की वजह से हुई है. इस बात की जानकारी खुद उर्फी जावेद ने दी है. आइए आपको इसकी वजह बताते हैं.

उर्फी जावेद

नहीं जा सकेंगी UAE :

हाल ही में, उर्फी जावेद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है. जिसके जरिए ही उन्होंने बताया है कि वो अब कभी यूएई नहीं जा पाएंगी.यूएई में उनकी एंट्री बैन हो चुकी है.नए नियम के मुताबिक पासपोर्ट पर मेंशन सिंगल नाम वाले भारतीयों (जिन्होंने सरनेम नहीं लगाया) की अरब में एंट्री बैन कर दी गई है। उर्फी के पासपोर्ट पर भी सिर्फ सिंगल नाम है. उन्होंने पोस्ट शेयर करके लिखा- …तो मेरा ऑफिशियल नाम अब सिर्फ UORFI है, कोई सरनेम नहीं, मेरी लग गई.

उर्फी जावेद की एंट्री बैन !

आपको बता दें कि हाल ही में उर्फी जावेद ने अपने नाम की स्पेलिंग बदल ली थी. उर्फी ने अपने नाम की स्पेलिंग ‘URFI’ से ‘UORFI’ कर ली। उन्होंने अपना नाम सिर्फ सोशल मीडिया साइट्स पर ही नहीं बल्कि सरकारी दस्तावेज में भी बदलवाया है और उर्फी ने अपने सरनेम ‘जावेद’ को हटा दिया है. इसी वजह से अब वो मुश्किल में फंस गईं हैं.

क्या है नियम ?

21 नवंबर को एअर इंडिया और एआई एक्सप्रेस ने ज्वॉइंट सर्कुलर निकाला किया कि- वो भारतीय जिनके पासपोर्ट पर सिंगल नाम दर्ज है, उन्हें UAE इमीग्रेश आगे जाने की मंजूरी नहीं देगा. उन पैसेंजर्स को अस्वीकार्य यात्री घोषित कर दिया जाएगा. ये नया रूल उन भारतीयों में लगा है, जो विजिटिंग वीजा, वीजा ऑन अराइवल या टेम्परेरी वीजा लेकर देश में एंट्री लेते हैं। यानी ये रूल उन लोगों के लिए हैं, जो कुछ दिनों के लिए घूमने अरब देश में जाते हैं।

Exit mobile version