मनोरंजनMardaani 3: "मर्दानी 3" को लेकर सामने आया बड़ा...

Mardaani 3: “मर्दानी 3” को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट,खाकी वर्दी और पिस्तौल के साथ वापस लौटेंगी रानी मुखर्जी

-

होममनोरंजनMardaani 3: "मर्दानी 3" को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट,खाकी वर्दी और पिस्तौल के साथ वापस लौटेंगी रानी मुखर्जी

Mardaani 3: “मर्दानी 3” को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट,खाकी वर्दी और पिस्तौल के साथ वापस लौटेंगी रानी मुखर्जी

Published Date :

Follow Us On :

Mardaani 3: हिंदी इंडस्ट्री की चहीती एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की हालिया रिलीज फिल्म “मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे” बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है. इस फिल्म में रानी ने एक ऐसी मां की भूमिका निभाई, जो अपने बच्चे की कस्टडी पाने के लिए हर मुश्किल से लड़ जाती है. वहीं, रानी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इस फिल्म को लेकर बात की है. साथ ही अपनी सुपरहिट मूवी “मर्दानी” की फ्रेंचाइजी “मर्दानी 3” पर भी बड़ा अपडेट देती नज़र आई हैं.

“मर्दानी” फिल्म में रानी मुखर्जी ने पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में उनके हटके किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा और मूवी फ्रेंचाइजी को काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली. वहीं, अब लेटेस्ट इंटरव्यू में रानी ने “मर्दानी 3” पर बात की है. दरअसल, अभिनेत्री से पूछा गया कि क्या वह फिर से पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाना पसंद करेंगी. तो इस पर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने कहा जरूर लेकिन उसके लिए “आकर्षक कहानी” होनी चाहिए.

रानी मुखर्जी ने “मर्दानी 3” पर कही ये बात (Mardaani 3)

रानी मुखर्जी ने “मर्दानी” फ्रेंचाइजी को लेकर कहा, “हां, मैं वास्तव में वापस से शिवानी शिवाजी रॉय का रोल निभाना चाहती हूं. लेकिन यह सब स्टोरीलाइन और स्क्रिप्ट पर निर्भर करता है और अगर हमें तीसरी किस्त के साथ जाने के लिए एक बहुत ही दिलचस्प कहानी मिलती है, तो मुझे लगता है कि शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में वापस आना आकर्षक होगा, क्योंकि मुझे भी इस भूमिका को निभाने में बहुत मजा आता है.

रानी मुखर्जी ने स्क्रिप्ट के चयन पर अपनी बात रखते हुए कहा, “मुझे लगता है. मैं दुनिया भर के सिनेमाघरों को देखती हूं- क्या आ रहा है और लोग किस तरह का काम कर रहे हैं.हमेशा उन फिल्मों और कहानियों से जुड़ना चाहूंगी जो मुझे लगता है कि लोगों को पता होनी चाहिए. यह मेरा मानदंड है और यह बार-बार नहीं आता है. समय लगता है. इसलिए जितना समय मैं अपनी अगली फिल्म के लिए निर्णय लेने में लेती हूं, उतना ही समय किसी को कहानी के साथ आने में भी लगता है.”

ये भी पढ़ें:Rani Mukherjee Net Worth: करोड़ों के आलिशान घर में रहती हैं रानी मुखर्जी, कुल संपत्ति जानकर फटी रह जाएंगी आंखें

Anjali Tiwari
Anjali Tiwarihttps://bloggistan.com
अंजलि तिवारी Bloggistan मे कंटेंट राइटर है। उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 3 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है। बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है। जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Weather Update: केरल में मानसून ने दी दस्तक,जानें कहां गर्मी बरपाएगी कहर

Weather Update: आज राजस्थान,मध्य प्रदेश,बिहार,झारखंड,आंध्रप्रदेश, तेलागंना,पश्चिम बंगाल में हीट...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you