Site icon Bloggistan

साउथ की चमक के आगे फीका पड़ रहा बॉलीवुड ! कमाई में क्यों अव्वल हैं दक्षिण की फिल्में, पढ़ें

Bollywood VS South(Image source-Google)

Bollywood VS South(Image source-Google)

Bollywood VS South: क्या साउथ की फिल्मों के आगे बॉलीवुड की फिल्मों की चमक खो रही है. एक दौर था जब बॉलीवुड पर सिर्फ खान्स की फिल्में राज करती थीं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कई दिनों से बॉलीवुड में कोई भी ऐसी फिल्म नहीं आई है, साउथ की तरह सैकड़ों करोड़ का कारोबार किया हो.वहीं एक तरफ साउथ की फिल्में धड़ल्ले से कमाई कर रहीं हैं. तो एक बार फिर साउथ की फिल्म ने देश का मान बढ़ाया है.फिल्म RRR के नाटू-नाटू पर बॉलीवुड समेत पूरा देश झूम रहा है.

इस गाने ने बेवर्ली हिल्स में 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में तमाम बेहतरीन गानों को पछाड़कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया.बता दें कि 12 मार्च 2022 को रिलीज हुई RRR दुनियाभर के सिनेमाघरों में 1,200 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर चुकी है.फिल्म का हिंदी वर्जन आते ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छा गया था.

RRR(Image source-Google)

वहीं, साल 2015 में जब से एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म बाहुबली द बिगनिंग का हिंदी वर्जन आया तब से बॉलीवुड की चमक फीकी सी पड़ती जा रही है…बाहुबली के हिंदी में ज्यादातर डायलॉग मनोज मुंतशिर ने लिखे थे… जो बच्चों से लेकर बड़ों तक की जुबान पर आते ही छा गए थे…पहली ‘बाहुबली’ ने वर्ल्डवाइड 650 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था… उसके बाद 2017 में बाहुबली 2, द कन्क्लूजन ने भी बॉक्स ऑफिस पर सारी बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ते हुए करीब 510 करोड़ की कमाई की थी…2015 से ही इस फिल्म के दूसरे पार्ट का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था… सभी के जुबान पर बस एक ही सवाल था- ‘कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’

Bahubali(Image source-Google)

साल 2018 में आई ‘केजीएफ’ से अभिनेता यश की  लोकप्रियता का ग्राफ आसमान पर जा पहुंचा.यश की फिल्म KGF ने वर्ल्डवाइड करीब 1500 करोड़ का बिजनेस किया था.इसके हिंदी वर्जन ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था.वहीं, जब 2022 में ‘केजीएफ’ का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ तो इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने 434 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर कीर्तिमान बना डाला.

kGF(Image source-Google)

इसके बाद ‘पुष्पा’, ‘कांतारा’ और ‘RRR’ जैसी साउथ की फिल्मों ने भी पूरे देश में अपना जलवा बिखेरा.अल्लू अर्जुन की पुष्पा का एक डायलॉग तो बच्चों बच्चों की जुबान पर आज भी छाया है, मैं झुकूंगा नहीं साला.फिल्म पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर 370 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.अब फिल्म के अगले पार्ट का इंतजार हो रहा है. पुष्पा फिल्म के गानों ने भी जमकर धमाल मचाया था.

Pushpa(Image source-Google)

2022 में आई साउथ की फिल्म ‘कांतारा’ ने भी रिकॉर्डतोड़ कमाई की.कांतारा वर्ल्ड वाइड 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.सबसे बड़ी बात है कि, साल 2023 के ऑस्कर नॉमिनेशन में कांतारा 2 कैटेगिरी में शामिल हो चुकी है.

Kantara(Image source-Google)

कमाई के मामलों में साउथ अव्वल

साउथ की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने भारत में 434 करोड़ का कलेक्शन किया. RRR ने 902 करोड़ की कमाई की. तो बॉलीवुड की ब्रह्मास्त्र महज 257 करोड़ पर ही सिमट गई. वहीं सूर्यवंशी 196 करोड़ और तान्हा जी 280 करोड़ के करीब कमाई कर सकीं. कश्मीर फाइल्स 253 करोड़ और दृश्यम 2 करीब 238 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकीं. यानी बॉलीवुड की फिल्में मिलकर इतना कारोबार नहीं कर पाती, जितना साउथ की एक हिट फिल्म बिजनेस कर डालती है.

ये भी पढ़ें RRR: विदेशी धरती पर देसी गाने की धूम, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में ‘नाटो नाटो’ का बजा डंका

Exit mobile version