Site icon Bloggistan

UPSC Interview Questions: वो कौन सा काम है जो लोग मरने के बाद भी कर सकते हैं? जानें रोचक तथ्य

UPSC Interview Questions

UPSC Interview Questions

UPSC Interview Questions : आज के समय के सिविल सर्विस का एग्जाम पास करना हर युवा का गोल होता है. हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेते हैं किंतु परीक्षा के तीनों चरणों को पहले ही प्रयास में पास कर लेना अभ्यर्थी के लिए चैलेंजिंग हो जाता है. अगर आप IAS लेवल का इंटरव्यू देना चाहते हैं तो आपकी तैयारी भी उसी लेवल की होनी चाहिए . इंटरव्यू में बैठे अधिकारी आपके आईक्यू लेवल का जांच करने के लिए सवाल को इस तरह से घुमा फिरा कर पूछते हैं कि स्टूडेंट थकमका जाता है और हड़बड़ी में गलत जवाब दे देता है. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल का जवाब लेकर आए हैं जो आपकी सिविल इंटरव्यू के दौरान काम आ सकता है.

ये भी पढ़ें : UPSSSC Recruitment 2023 : इंफोर्समेंट कॉन्सटेबल के पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी

UPSC Interview Questions

UPSC Interview Questions

Q. आप सिर्फ 2 का प्रयोग करते हुए 23 को कैसे लिख सकते हैं?
A. 22+2/2

Q. वह क्या हैं, जो वर्ष और शनिवार में एक बार ही आता है?
A. वर्ष और शनिवार में हिन्दी का अक्षर ‘व’ ही एक बार आता है?

Q. सोने की उस वस्तु का नाम बताइए, जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?
A. चारपाई, चारपाई सोने के लिए होती है, मगर सुनार की दुकान में नहीं मिलती.

Q. एक मेज पर, प्लेट में दो सेब हैं, उसे खाने वाले 3 आदमी है, तो कैसे खाएंगे
A. एक मेज पर, प्लेट में दो सेब हैं, मतलब तीन सेब हैं. तीनों आदमी एक-एक खा लेंगे.

Q. रोहन मई में पैदा हुआ, मगर उसका जन्म दिन जून में है, कैसे संभव है?
A. मई एक जगह का नाम है, जन्म जून में हुआ.

Q. आप एक कच्चे अंडे को ठोस सतह पर कैसे छोड़गे कि यह क्रैक ना हो?
A. ठोस सतह अंडे से के गिरने से नहीं टूटेगी, कैसे भी अंड़े को छोड़ सकते हैं.

Q. 3 लगातार दिनों के नाम बोल सकते हैं, पर बुधवार, शुक्रवार, रविवार नहीं आना चाहिए?
A. यस्टरडे, टुडे और टुमारो

Q. एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है?
A. क्योंकि वह रात में सोता है.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version